Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं सभी यदुवंशियों से कहना चाहता हूं…, मोहन यादव ने राहुल के गढ़ में की रैली, खुद को बताया दामाद

    रोड शो के दौरान गौरीगंज ब्लाक मुख्यालय के सामने रथ से लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अमेठी का पूर्व जिला सुलतानपुर है वह मेरी ससुराल है। दामाद होने के नाते यहां आकर मुझे आनंद आ रहा है। कांग्रेस का प्रत्याशी यहां नहीं आ रहा है। उनकी हालत खराब है। कोई हां करने को तैयार नहीं है। मोदी की आंधी में सब कुछ उड़ जाएगा।

    By Dileep Maan Singh Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 29 Apr 2024 06:38 PM (IST)
    Hero Image
    ससुराल आकर आया आनंद, मोदी की आंधी में सबकुछ उड़ जाएगा: मोहन यादव।

    जागरण संवाददाता, अमेठी। केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी के नामांकन में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। 

    रोड शो के दौरान गौरीगंज ब्लाक मुख्यालय के सामने रथ से लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अमेठी का पूर्व जिला सुलतानपुर है वह मेरी ससुराल है। दामाद होने के नाते यहां आकर मुझे आनंद आ रहा है। कांग्रेस का प्रत्याशी यहां नहीं आ रहा है। उनकी हालत खराब है। कोई हां करने को तैयार नहीं है। मोदी की आंधी में सब कुछ उड़ जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि राम जी का आनंद आ गया तो मथुरा वाले कृष्ण कन्हैया ने क्या बिगाड़ा है। उन्हें भी मुस्कुराना चाहिए। भगवान कृष्ण भी मुस्कुराएंगे। 

    मोहन यादव ने कहा कि मालूम पड़ा है बड़ी संख्या में यहां यदुवंशी भी रहते हैं। मैं सभी यदुवंशियों से कहना चाहता हूं आप सब भाग्यशाली हो, पांच हजार साल पहले भी भगवान कृष्ण ने धर्म के लिए पूरा जीवन कुर्बान किया था। पूरे जीवन धर्म की लड़ाई लड़ी। आज हमारे सामने पुनः वो समय आया है। जब भगवान राम का आनंद आया है। संबोधन के बाद एमपी के सीएम केंद्रीय मंत्री स्मृति के साथ नामांकन दाखिल करवाने कलेक्ट्रेट भी गए। नामांकन के बाद वह यहां से झारखंड के लिए रवाना हो गए।

    यह भी पढ़ें: Master Plan : यूपी के इस जिले में बिना नक्शे के नहीं कर सकेंगे निर्माण, मास्टर प्लान की ड्राइंग हो रही तैयार

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election : अखिलेश यादव बोले- भाजपा अगर आई तो पुलिस की नौकरी केवल 3 साल की रह जाएगी, खाकी वर्दी वाले...