Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amethi Lok Sabha Election 2024: अमेठी के चुनावी रण में उतरे गांधी पर‍िवार के करीबी केएल शर्मा, दाखि‍ल क‍िया नामांकन

    Updated: Fri, 03 May 2024 01:08 PM (IST)

    अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले प्रि‍यंका गांधी ने शर्मा के ल‍िए रोड शो क‍िया। इस दौरान उन्‍होंने कहा आप सभी जानते हैं कि किशोरी लाल अमेठी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। किशोरी जी पिछले 40 साल से आपकी सेवा कर रहे हैं। इसलिए मेरा विश्वास है कि आप सभी हमारे साथ मिलकर किशोरी जी को जीत दिलाएंगे।

    Hero Image
    अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा।

    एएनआई, अमेठी। अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले प्रि‍यंका गांधी ने शर्मा के ल‍िए रोड शो क‍िया। इस दौरान उन्‍होंने कहा, ''आप सभी जानते हैं कि किशोरी लाल शर्मा जी अमेठी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। किशोरी जी पिछले 40 साल से आपकी सेवा कर रहे हैं। इसलिए मेरा विश्वास है कि आप सभी हमारे साथ मिलकर किशोरी जी को जीत दिलाएंगे।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के प्रतिनिधि व पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव किशोरी लाल शर्मा को पार्टी ने अमेठी से चुनावी मैदान में उतारा है। केएल शर्मा चुनावी रणनीति की कमान संभाल हुए थे। केएल शर्मा मूल रूप से लुधियाना के रहने वाले हैं। वह लंबे समय से गांधी परिवार के करीबी हैं। अमेठी व रायबरेली में वही चुनावी रणनीति बनाने और संचालित करने का काम करते आए हैं। किशोरी लाल को सोनिया के लिए चाणक्य का किरदार निभाने वाला माना जाता है। वह 1983 से रायबरेली और अमेठी में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

    कांग्रेस नेता प्रमोद त‍िवारी ने क्‍या कहा?

    रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा की उम्मीदवारी पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "...वे (किशोरी लाल शर्मा) अमेठी में एक-एक घर, एक-एक कार्यकर्ता और एक-एक परिवार को जानते हैं... परंपरागत रूप से रायबरेली से परिवार के वरिष्ठ सदस्य को चुनाव लड़ाया जाता है। इस समय कांग्रेस में हमारे कोई सर्वोच्च नेता हैं तो वो राहुल गांधी हैं। इसलिए वे अमेठी से यहां आ गए।"

    यह भी पढ़ें: गांधी पर‍िवार के करीबी, सोन‍िया के 'चाणक्‍य'; कौन हैं केएल शर्मा ज‍िन्‍हें कांग्रेस ने अमेठी से चुनावी मैदान में उतारा