Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लव मैर‍िज के 4 द‍िन बाद युवती की नदी में डूबकर मौत, पर‍िवार में मचा कोहराम

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 04:35 PM (IST)

    अमेठी के मकदूमपुर गाँव में एक 19 वर्षीय किशोरी आस्था का शव गोमती नदी में मिला। उसने चार दिन पहले ही रवींद्र निषाद से प्रेम विवाह किया था। पड़ोसी सुरजीत के अनुसार उसने आस्था को डूबते देखा और बचाने की कोशिश की पर असफल रहा। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    लव मैर‍िज के 4 द‍िन बाद युवती की नदी में डूबकर मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, बाजार शुकुल (अमेठी)। क्षेत्र की मकदूमपुर ग्राम पंचायत स्थित बहदिलमऊ निवासी एक किशोरी की सोमवार की सुबह 8 बजे गांव के पास से निकली गोमती नदी में शव उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी आस्था उम्र 19 वर्ष का शव नदी से पुलिस ने बरामद किया है। बताते हैं कि उक्त किशोरी ने अपने ही गांव के रवींन्द्र निषाद के साथ चार दिन पहले प्रेम विवाह किया था। मांग में सिंदूर भरे अभी चार दिन ही बीते थे कि सोमवार की सुबह उसकी नदी में डूबकर मौत हो गई।

    पड़ोसी गांव तिवारी का पुरवा निवासी युवक सुरजीत की मानें तो जब वह शौच के लिए गया था तो बचा लो बचा लो की आवाज सुनाई दी। वह वहां गया तो देखा की आस्था नदी में डूब रही थी। उसने उसे बचाने का प्रयास किया, लेक‍िन जब उसे लगा कि वह भी डूब जाएगा भाग आया और यह बात गांव में बताई। तुरंत लोग वहां पहुंच गए और पुलिस को फोन कर जानकारी दी। गोताखोरों की मदद से किशोरी का शव नदी से बाहर निकाला गया। हालांकि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार की तरफ से अब तक कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है।

    थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया क‍ि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घर वाले यदि तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज कर जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Amethi News: 17 करोड़ की लागत से औद्योगिक क्षेत्र का विकास, 100 एकड़ भूमि लग सकेंगे उद्योग

    comedy show banner