Amethi News: 17 करोड़ की लागत से औद्योगिक क्षेत्र का विकास, 100 एकड़ भूमि लग सकेंगे उद्योग
अमेठी के त्रिसुंडी औद्योगिक क्षेत्र में यूपीसीडा 17.38 करोड़ रुपये से सड़कें नाले और पुलिया बनवाएगा जिससे 100 एकड़ का क्षेत्र विकसित होगा। यहां उद्यमियों के लिए औद्योगिक और कामर्शियल भूखंड बनेंगे साथ ही ट्रक पार्किंग और पुलिस चौकी भी बनाई जाएगी। उद्योगों को निर्बाध बिजली मिलेगी जिससे रोजगार बढ़ेगा। इसके साथ ही क्षेत्र का भी विकास होगा।

अमित पांडेय, कमरौली, (अमेठी)। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के द्वारा त्रिसुंडी औद्योगिक क्षेत्र की 15 सड़कें, नाला, नालिया, पुलिया एवं अन्य विकास 17 करोड़ 38 लाख से कराया जाएगा। यह कार्य दो सप्ताह के भीतर शुरू कराएं जाने के निर्देश ठेकेदार को दिए गए है।
यह कार्य होने के बाद करीब 100 एकड़ का एरिया विकसित हो जाएगा। जिसके बाद औद्योगिक, वेयर हाउस, कामर्शियल भूखंड उद्यमियों को उनकी मांग के अनुसार उपलब्ध हो सकेगें। सरकार की मंशा के अनुरूप यहां पर उद्योगों की स्थापना हो सकेगी।
त्रिसुंडी औद्योगिक क्षेत्र का यह होगा विकास
यूपीसीडा की ओर से त्रिसुंडी औद्योगिक क्षेत्र की सड़क संख्या 3, 6, 7 व 13 से लेकर 20 तक, 22, 23, 28, 29 को हाट मिक्स प्लांट से बनाया जाएगा। जल निकासी के लिए करीब सात किमी नालियां व जल निकासी के 14 पुलिया का निर्माण कार्यदाई संस्था मेसर्स लकी ट्रेडर्स के द्वारा कराया जाएगा।
1989 में प्राधिकरण के द्वारा उद्योग लगाने के लिए भूमि अधिग्रहित की गई थी। इस औद्योगिक क्षेत्र का कुछ हिस्सा ही विकसित कर उद्योग लगाने के लिए भूखंड आवंटित किए गए थे।
विकसित होगा नया औद्योगिक क्षेत्र
करीब 100 एकड़ एरिया विकसित नहीं किया गया था, जो अब विकसित किया जाएगा। जिससे एमओयू साइन करने वाले व अन्य उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए यहां पर यह करीब एक वेयर हाउस, 110 औद्योगिक, 6 कामर्शियल भूखंड, एक पेट्रोल पंप भूखंड, फैसिलिटी की भूमि का विकास होगा।
यहां पर 20 लाख से सामुदायिक शौचालय भी बनाया जाएगा। त्रिसुंडी औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना के लिए भूखंड उपलब्ध हो सकेंगे।
एक करोड़ से बनेगी ट्रक पार्किग
उद्योग लगाने वाले उद्यमियों की सुविधा के लिए एक करोड़ से ट्रक पार्किग बनवाई जाएगी। जिससे वाहनों को खडा करने की सुविधा मिल सके। यहां पर उद्यमियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है।
35 लाख 61 हजार से पुलिस चौकी का निर्माण
सुरक्षा के लिए यूपीसीडा के द्वारा त्रिसुंडी औद्योगिक क्षेत्र में 35 लाख 61 हजार खर्च कर पुलिस चौकी का निर्माण शुरू करा दिया गया है। चौकी का निर्माण पूरा होते हर पुलिस विभाग को हैंड ओवर कर दी जाएगी। सरकार की मंशा है कि उद्यमियों को सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षित वातावरण मिल सके।
विद्युत उपकेंद्र बनकर हो चुका है तैयार
यहां पर लगने वाले उद्योगों को निर्बाध 24 घंटे विद्युत आपूर्ति देने के लिए एक करोड़ 70 लाख से उपकेंद्र का निर्माण 26 मार्च 2021 को शुरू कराया गया था। 15 मार्च 2024 को बनकर तैयार होते ही विद्युत विभाग को हैंड ओवर कर दिया गया है।
यहां पर एचटी, एलटी एवं स्ट्रीट लाइट कंपोजिट पावर नेटवर्क सिस्टम के तहत दो करोड़ 41 लाख से कार्य कराया जाएगा। जिसका एस्टीमेट स्वीकृति की प्रक्रिया में है।
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर का लक्ष्य प्राप्त किए जाने के लिए यूपीसीडा द्वारा औद्योगिक क्षेत्र त्रिसुंडी में उच्च स्तरीय अवस्थापना सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। जिससे क्षेत्र में सीआरपीएफ, मेसर्स एसएलएमजी वेवरेजेज, वरूण वेवरेजेज, ज्ञान डेयरी, इंडियन आयल जैसी बड़ी इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं। औद्योगिक क्षेत्र त्रिसुंडी विकसित होने से नये निवेश प्राप्त हो रहे हैं। इससे क्षेत्र का विकास होने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार में वृद्धि होगी। -मयूर महेश्वरी, सीईओ, यूपीसीडा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।