बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना-साथ में युवक... होटल के कमरे में क्या कर रहे थे दारोगा? निलंबित हो गए
औरैया के कुदरकोट थाने में तैनात दारोगा रामबाबू राजपूत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक होटल में खाना खाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में उनके सामने एक बोतल और भरा हुआ गिलास भी दिखाई दे रहा है। एसपी अभिषेक भारती ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए दारोगा रामबाबू राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जागरण संवाददाता, औरैया। कुदरकोट थाने में तैनात दारोगा रामबाबू राजपूत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो रहा है। जिसमें एक होटल में वह बैठे हुए है और खाना खा रहे है।
वह सामने बैठे व्यक्ति से बात कर रहे हैं। इस दौरान सामने एक बोतल रखी है और गिलास भी भरा नजर आ रहा है।
वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रचलित होने के बाद एसपी अभिषेक भारती ने संज्ञान लिया और दारोगा को निलंबित कर दिया। मामले की जांच सीओ सिटी अशोक कुमार को दी है।
यह भी पढ़ें- कानपुर के बिरहाना रोड में नकली दवा का कारोबार, पंजाब सहित कई राज्यों में होती सप्लाई
कानपुर में खाकी की दबंगई
बता दें कि कुछ दिनों पहले शहर में खाकी की दबंगई देखने को मिली थी। छात्र को चौकी इंचार्ज ने लात मारी और उसे बेरहमी से पीटा था। लगातार थप्पड़ मारता दिखाई दिया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने ओवरस्पीड में पकड़े जाने के बाद पिटाई का नियम न होने की बात कह दी।
यह बात चौकी इंचार्ज को नागवार गुजरी और वर्दी की रौब में खुद ही बेरहमी से इंसाफ करते दिखे। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि कानपुर में पुलिस की दबंगई का यह कोई पहला मामला नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।