चोरों ने एक ही रात में तीन घरों में डाला डाका, आभूषण समेत 20 लाख नकदी लेकर हुई फरार
जहांगीरगंज में चोरों ने एक रात में तीन घरों को निशाना बनाया और लगभग 20 लाख रुपये की नकदी और गहने चुरा लिए। चोरों ने घरों के बाहर से कुंडी लगाकर परिवार को कैद कर दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अकबरपुर में भी एक ट्यूबवेल से स्टेबलाइजर चोरी हो गया है जिसकी रिपोर्ट दर्ज की गई है।

संवाद सूत्र, जहांगीरगंज। एक ही रात चोरों ने तीन घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की सक्रियता को चुनौती दिया। चोरों ने दरवाजे में बाहर से कुंडी बंदकर कैद कर दिया। इसके बाद आराम से तीन घरों से 20 लाख की नकदी व आभूषण पार कर दिया, जबकि एक अन्य घर में चोरी का असफल प्रयास किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच किया।
जहांगीरगंज के चौधरीपुर गांव में शनिवार की रात में चोर सबसे पहले जीतबहादुर के घर पहुंचे। बाहरी हिस्से में सो रहे सो रहे स्वजन को कमरे में बाहर से दरवाजा बंद कर कैद कर दिया। छत के सहारे घर में घुसकर शिक्षिका बहू का आठ लाख का सोने-चांदी का आभूषण उठा ले गए।
वह वर्तमान में सुल्तानपुर में रहकर शिक्षिका का कार्य करतीं हैं। इसके बाद चोर निकट के कौला देवी के घर पहुंचे। सामने गलियारे का दरवाजा खोलकर अंदर घुस कर विवाहित पुत्री का घर बनवाने के लिए रखी सात लाख की नकदी पार कर दिया। वहीं बगल के सावन कुमार के घर का मुख्य दरवाजे खोलकर अंदर पहुंचे चोरों ने पांच लाख से अधिक के आभूषण व अन्य सामान उठा ले गए।
यहां भी चोरों ने बाहरी हिस्से में सो रहे स्वजन को कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। इसके बाद चोर चौथे घर आशाराम वर्मा के यहां पहुंचे और चोरी का प्रयास किया, लेकिन यहां कुछ आवाज होने पर स्वजन जाग गए। हलचल होते ही चोर भाग गए। रविवार को तड़के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो गांव में अफरातफरी मच गई।
लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर थाने समेत डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप यादव ने बताया कि सभी मामले संज्ञान में है, जांच की जा रही है। स्वजन की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।
ट्यूबवेल कक्ष का ताला तोड़ा
अकबरपुर के जमालपुर सोनगांव के प्रेम प्रकाश वर्मा के ट्यूबवेल का कनेक्शन है। गत 17 सितंबर की रात्रि चोरों ने ताला तोड़कर ट्यूबवेल से स्टेबलाइजर चोरी कर ले गए।
खोजबीन करने पर कहीं पता नहीं चला। प्रेम प्रकाश वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- अस्पताल में सिलेंडरों में ऑक्सीजन गैस नहीं, जनरेटर में तेल खत्म होने से थम रही मरीजों की सांसें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।