Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना विभाग के कर्मी के साथ सिपाही ने की मारपीट, अस्पताल में कराया गया भर्ती, हाल जानने पहुंचे विधायक

    Updated: Mon, 22 Sep 2025 02:22 PM (IST)

    अंबेडकरनगर में सूचना विभाग के कर्मचारी पुष्पेंद्र कुमार शर्मा के साथ सिपाही द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि गलत काम का विरोध करने पर सिपाही ने पुष्पेंद्र और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीओ सिटी को जांच सौंपी गई है। विधायक राम अचल राजभर ने सिपाही को सस्पेंड करने की मांग की है।

    Hero Image
    सूचना विभाग के कर्मी को सिपाही ने खींचकर पीटा।

    संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। सूचना विभाग में कार्यरत कर्मी की सिपाही ने पिटाई कर दी। कर्मी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मारपीट का वीडियो एवं फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वहीं, कोतवाली में कर्मी ने पुलिस को तहरीर दी है। केयरटेकर ने भी पुलिस को तहरीर दिया है। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर जिले के शक्तिनगर कालोनी बसारतपुर के पुष्पेंद्र कुमार शर्मा सूचना विभाग में कार्यरत हैं। वह रगड़गंज के हाजीनगर में किराए के कमरे में रहते हैं। शनिवार की शाम वह कार्यालय से कमरे पर पहुंचे।

    आरोप है कि बगल कमरे में रहने वाला सिपाही कई माह से गलत काम किया जा रहा है। इसे केयरटेकर संरक्षण देते हैं। विरोध करने पर सिपाही व अन्य लोगों ने शनिवार की रात जमकर पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी।

    बचाव में पहुंची कर्मी की पत्नी को भी मारा-पीटा। पीड़ित कर्मी ने सूचना डायल 112 पर दी। रात्रि में ही कर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं केयरटेकर ने भी पुलिस को तहरीर देकर कर्मी पर मारपीट का आरोप लगाया है।

    मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच सीओ सिटी नितीश तिवारी को सौंपी गई है। सीओ ने बताया कि प्रसारित वीडियो व तहरीर की जांच की जा रही है।

    अस्पताल पहुंचे विधायक रामअचल

    जिला अस्पताल में भर्ती पुष्पेंद्र का हाल जानने के लिए अकबरपुर के विधायक रामअचल राजभर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से घटना की जानकारी ली।

    उन्होंने सिपाही को सस्पेंड कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सपा के अकबरपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, जिला पंचायत सदस्य अजय गौतम मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- UP CM Janta Darbar: हर जरूरतमंद को दिलाएं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ, सीएम योगी ने अफसरों को दिए निर्देश