'एक लाख 70 हजार रुपया भेज दो हम वीजा बनवाकर दे देंगे', दुबई में नौकरी के नाम पर युवक से लाखों ठगी
राजेसुल्तानपुर में गोरखपुर के एक युवक ने दुबई में नौकरी दिलाने का वादा करके एक व्यक्ति से 1.70 लाख रुपये की ठगी की। आरोपी ने फर्जी वीजा और पासपोर्ट भेजे जो लखनऊ एयरपोर्ट पर जांच के दौरान पकड़े गए। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, राजेसुल्तानपुर दुबई में नौकरी के नाम पर गोरखपुर के युवक ने फर्जी वीजा-पासपोर्ट के नाम पर 1.70 लाख रुपये ठग लिया। पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने की है।
राजेसुल्तानपुर के गोपालपुर गांव के झुरखंडी प्रसाद का बेटा राहुल दो वर्ष पहले गोरखपुर जिले के कौड़ीराम के सतीश कुमार के साथ दुबई में काम करता था। वीजा की अवधि समाप्त होने पर राहुल घर लौट आया था।
इस बीच दुबई में रहे आरोपित सतीश ने फोन पर राहुल को बताया कि वीजा-पासपोर्ट के लिए एक लाख 70 हजार रुपया भेज दो। हम वीजा बनवाकर यहां से भेज देंगे। राहुल उसकी बातों पर विश्वास करते हुए अपने पिता से रुपया लेकर अलग-अलग नंबरों के माध्यम से भेज दिया।
रुपया पाने के बाद आरोपित सतीश कूटरचित ढ़ंग से फर्जी वीजा व पासपोर्ट बनवा कर राहुल को भेज दिया। गत वर्ष तीन दिसंबर को दुबई जाने के लिए राहुल अपने पिता के संग लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां जांच में पासपोर्ट-वीजा फर्जी पाया गया।
इसके बाद वह वापस घर चला आया व आरोपित से रुपये वापस मांगने लगा। पहले वह आज कल का बहाना बनाता रहा। बाद में रुपये देने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद न्यायालय का सहारा लिया। कोर्ट ने राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया। थानाध्यक्ष अक्षय कुमार पटेल ने बताया कि धोखाधड़ी आदि धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
यह भी पढ़ें- गांवों में चोरी की सूचना से ठप हो गया कारोबार, पुलिस ने गश्त तेज कर तैनात किए 1128 सुरक्षा समितियों
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।