Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambedkar Nagar News: शराब पीने के बाद नहाने के ल‍िए नहर में उतर गया युवक, डूबकर हो गई मौत

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 02:48 PM (IST)

    जलालपुर में शारदा सहायक नहर में एक युवक का शव बरामद हुआ जिसकी पहचान गोलपुर के वंशीलाल के रूप में हुई। वह नशे में नहर में नहाने गया था और डूब गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वंशीलाल मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था जिसमें तीन बेटियां और एक छोटा बेटा है। पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

    Hero Image
    नहर में उतराता मिला युवक का शव।- सांकेति‍क तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, जलालपुर। नहर में युवक का उतरता हुआ शव बरामद हुआ। शव देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। शव की शिनाख्त गोलपुर के वंशीलाल के रूप में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    जलालपुर के गोलपुर गांव के वंशीलाल मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। सोमवार शाम के समय को ठेके पर शराब पीया। इसके बाद वह नहाने के लिए शारदा सहायक नहर में कूद गया। नशे में युवक नहर से निकाल कर दूसरे नहर में गया। जहां से वह निकल नहीं पाया और बुधवार को लगभग सात बजे कर्बला कासिमपुर नहर के किनारे उसका शव उतरता हुआ देखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव का शिनाख्त करते हुए स्वजन को जानकारी दी। मंगलवार को पत्नी अनीता ने जलालपुर कोतवाली पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी। युवक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। परिवार में तीन बेटी और एक छोटा पुत्र के सिर से पिता का साया उठ गया। स्वजन का रो-रो कर हाल बेहाल है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। कोई तहरीर नहीं मिली है।

    यह भी पढ़ें- फोरलेन के किनारे खून से लथपथ मिला युवक का शव, हत्या की आशंका; जांच में जुटी पुलिस