यूपी के इस जिले में रात में ड्रोन उड़ने की सूचना पर पहुंची पुलिस, तीन युवकों को उठाया; ग्रामीणों को किया सतर्क
अंबेडकरनगर जिले में ड्रोन की अफवाह से पुलिस परेशान रही। एसपी केशव कुमार ने स्थिति संभाली और गांव का दौरा किया। झूठी सूचना देने वाले युवकों को चेतावनी दी गई जबकि जलालपुर में अफवाह फैलाने वाले एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एसपी ने ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। जलालपुर में भी ड्रोन की अफवाह फैली।

संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। जिले में मंगलवार की रात ड्रोन की सूचना मिलने पर पुलिस घंटों परेशान रही, इससे एसपी केशव कुमार को कमान संभालनी पड़ गई। उन्होंने बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों, कर्मियों के साथ संबंधित गांव में पहुंचकर जायजा लिया। पीआरवी पुलिस सूचना देने वाले तीन युवकों को उठाकर ले गई। देर रात हिदायत देकर उनको छोड़ दिया गया।
वहीं, जलालपुर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। देर रात एसपी ने एएसपी, अकबरपुर कोतवाल, अहिरौली थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मियों संग गांव पहुंचकर लोगों से अफवाहों के प्रति सतर्क रहने की अपील की।
अकबरपुर के गांव पीठापुर सरैया के मजरे देवरायपुर के तीन युवकों ने मंगलवार की रात पीआरवी टीम को गांव में ड्रोन उड़ने की सूचना दी। हरकत में आई पीआरवी टीम तत्काल गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की। हालांकि इस दौरान कोई ड्रोन नहीं दिखा।
पुलिस ने तीनों युवकों को साथ लेकर अकबरपुर कोतवाली ले गई। वहां उन्हें समझाकर पुलिस ने देर रात हिदायत देकर छोड़ दिया। देर रात पुलिस अधीक्षक ने गांव स्थित मां शारदा मंदिर के महंत आनंद दास की मौजूदगी में ग्रामीणों को बुलाकर उनसे वार्ता की।
एसपी ने कहा कि ड्रोन की सूचना महज अफवाह है, इसके माध्यम से अराजकतत्व लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने, पुलिस तथा कानून व्यवस्था में सहयोग की अपील की। इसके बाद एसपी ने अहिरौली के अन्नावां बाजार, श्रवणक्षेत्र, पहितीपुर आदि स्थानों का भ्रमण कर लोगों से अफवाहों के प्रति सतर्क रहने की अपील की।
वहीं, जलालपुर के भाऊकुआं में ड्रोन कैमरा उड़ने की खबर से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पाया गया कि ड्रोन उड़ने की कोई घटना नहीं हुई थी।
यह महज एक अफवाह थी, जिसे कपिल विश्वकर्मा नामक युवक ने फैलाया था। पुलिस ने कपिल विश्वकर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि भ्रामक सूचना व अफवाह फैलाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।