Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टाफ नर्स के ड्यूटी से गायब होने पर परेशानी में मरीज, कम जांच पर लैब टेक्नीशियन को नोटिस

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:35 PM (IST)

    अंबेडकरनगर में सीएमओ ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। मुबारकपुर टांडा में स्टाफ नर्स अनुपस्थित मिलीं और लैब में कम जांचें हुईं। कश्मिरिया में गैर संचारी रोगों की जांच में लापरवाही पाई गई। नेहरूनगर में दवाइयों की कमी मिली। सीएमओ ने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए।

    Hero Image
    स्टॉफ नर्स के ड्यूटी से गायब होने पर कम जांच पर लैब टेक्नीशियन को नोटिस।

    संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की हकीकत परखने के लिए सीएमओ ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कहीं पर दवाएं कम मिली तो कहीं पर कम जांच होना पाया गया। निरीक्षण के दौरान नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर टांडा स्टाफ नर्स अनुपस्थित मिली है, जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं मरीजों की कम जांच करने पर लैब टेक्नीशियन को नोटिस जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय शैवाल नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित होने वाले स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का जायजा लेने निकले। उन्होंने नगरीय स्वास्थ्य केंद्र कश्मिरिया का निरीक्षण किया। वहां पर कुल 26 मरीजों का उपचार किया गया था।

    30 वर्ष से अधिक के 15 मरीज थे जिनका गैर संचारी रोग (एनसीडी) जांच होनी थी, लेकिन जांच में लापरवाही बरती जा रही थी। जांच की प्रगति कम होने पर सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त किया। चेतावनी दी कि स्क्रीनिंग कम होने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    उन्होंने ओपीडी और पैथाेलाजी सेवा को और बेहतर किए जाने का निर्देश दिया। इसके बाद नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर नेहरूनगर का निरीक्षण किया। केंद्र में सभी कर्मी उपस्थित मिले। इस दौरान कुल 29 मरीज देखे गए थे। निरीक्षण में ईडीएल के अनुसार कम दवा मिली।

    केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह स्टोर को मांग पत्र प्रेषित कर आवश्यक दवाएं प्राप्त करें। केंद्र में आए मरीजों से भी उनका हाल-चाल जाना। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर टांडा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 59 मरीज देख कर केंद्र प्रभारी डॉ. प्रतिभा रंजन जनपद स्तरीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग के लिए चली गईं थी।

    स्टॉफ नर्स जोहा फातिमा बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गई, जिसपर सीएमओ ने तत्काल स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी किया। सीएमओ ने बताया कि संतोषजनक स्पष्टीकरण न प्राप्त होने की दशा में सेवा समाप्ति भी की जाएगी। लैब में कुल चार जांचें होना पाया गया।

    इस पर कड़ा रूख अपनाते हुए सीएमओ ने लैब टेक्नीशियन को भी नोटिस जारी किया। इसके साथ ही अन्य लैब टेक्नीशियन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच नोडल अधिकारी डॉ. रामानंद सिद्धार्थ से कराने का निर्देश दिया।

    उपस्थित सभी कर्मियों को सीएमओ ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

    यह भी पढ़ें- 'स्कैनर भेज दो अनुदान का पैसा देना है', प्रोत्साहन राशि के नाम पर उड़ाए 81 हजार रुपये