Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP: कांशीराम आवास में भ्रष्‍टाचार के आरोप‍ित भीटी SDM सुनील कुमार हाईकोर्ट के आदेश पर अंबेडकरनगर से गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Tue, 20 Dec 2022 11:59 AM (IST)

    कांशीराम आवास योजना में भ्रष्‍टाचार में ल‍िप्‍त पाए गए भीटी एसडीएम सुनील कुमार को सोमवार देर रात चंदौली पुल‍िस ने गिरफ्तार कर ल‍िया। पुल‍िस एसडीएम को ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Corruption In UP: भीटी एसडीएम सुनील कुमार भ्रष्‍टाचार के मामले में गिरफ्तार

    अंबेडकरनगर, जेएनएन। भीटी तहसील में तैनात उप जिलाधिकारी सुनील कुमार को चंदौली की पुलिस ने गत देररात यहां पहुंच गिरफ्तार किया। पुलिस एसडीएम को अपने साथ लेकर गई है। चंदौली में नायब तहसीलदार के पद पर तैनाती के दौरान सुनील कुमार पर वर्ष 2011 में काशीराम आवास आवंटन में व्यापक गड़बड़ी का केस कोतवाली में दर्ज है। उक्त कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर हुई है।

    14 अगस्त 2013 जनहित याचिका दाखिल कर कार्रवाई की हुई थी मांग

    • चंदौली में वर्ष 2011 में कांशीराम आवास योजना में अपने रिश्तेदारों समेत कर्मचारियों के स्वजनों एवं शुभचिंतकों को आवास देने का आरोप है।
    • मामले में चंद्रमोहन सिंह की तहरीर पर चंदौली कोतवाली में 51 आरोपितों पर तत्समय केस दर्ज हुआ था। उस समय पुलिस ने चार आरोपितों को गिफ्तार किया था।
    • बाकी के आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 14 अगस्त 2013 को चंद्रमोहन सिंह ने प्रयागराज उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल करते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
    • इसमें तत्कालीन नायब तहसीलदार सुनील कुमार, अधिशासी अधिकारी, कानूनगो, लेखपाल समेत 11 कर्मचारी आरोपित थे। न्यायालय ने इनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है।

    चंदौली पुल‍िस ने क‍िया है गिरफ्तार

    भीटी एसडीएम सुनील कुमार भी तत्समय चंदौली में नायब तहसीलदार थे। पुलिस ने न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा कार्रवाई की गई। गत सोमवार की देररात पुलिस बल ने यहां पहुंचकर एसडीएम को गैरजमानती वारंट दिखा गिरफ्तार कर लिया। यहां से निकलने के बाद बलिया जनपद की आदर्श नगरपालिका परिषद रसड़ा पहुंची। यहां तैनात अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद को भी पुलिस ने उक्त मामले में गैरजमानती वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। भीटी थानाध्यक्ष पंडित त्रिपाठी ने बताया कि चंदौली पुलिस ने एसडीएम को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाने से अवगत कराया है।