तीन माह में ही यात्रीशेड टपकने पर गुणवत्ता की खुलने लगी पोल, भीगने को विवश हुए यात्री
अंबेडकरनगर के अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बना टीनशेड बारिश में झरना बन गया है जिससे यात्री भीगने को मजबूर हैं। तीन महीने में ही गुणवत्ता की पोल खुल गई है। स्टेशन अधीक्षक ने रेलवे बोर्ड से निर्माण की गुणवत्ता जांच की मांग की है। यात्रियों का कहना है कि करोड़ों खर्च के बाद भी बरसात में भीगना पड़ रहा है टीनशेड निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है।

संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। अकबरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों के लिए लगाया गया टीनशेड गत दो दिनों की बारिश में झरना बना गया है। बारिश में टपकती पानी की बूंदों से यात्री भीगने को विवश हैं। तीन माह में ही टीन शेड से टपकती पानी की बूंदों से गुणवत्ता की परतें भी खुलने लगी हैं। स्टेशन अधीक्षक ने रेलवे बोर्ड को पत्र भेजकर निर्माण की गुणवत्ता जांच की मांग की है।
अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में अकबरपुर जंक्शन का कायाकल्प किया गया है। पुराने भवन व प्लेटफॉर्मों को ध्वस्त कर नया बनाया गया है। निर्माण का जिम्मा रेलवे बोर्ड के गति शक्ति विभाग को सौंपा गया है।
गत जुलाई माह में प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो पर 10 लाख रुपये की लागत से यात्रियों के बैठने के लिए छह टिनशेड का निर्माण कराया गया था। इसी के नीचे यात्री खड़े होकर ट्रेनों की प्रतीक्षा करते हैं। गत मंगलवार और बुधवार को हुई तेज बारिश से टीनशेड झरना बना गया।
टपकती पानी की बूंदों से यात्री भीगते रहे। बचाव के लिए यात्रियों को फुटब्रिज की सीढ़ियों के नीचे शरण लेनी पड़ी। बारिश ने निर्माण के गुणवत्ता की भी पोल खोल दी है।
गुरुवार को बारिश बंद होने के बाद भी टीनशेड से पानी गिरता रहा, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई और वे भीगने से बचने की जुगत लगाते रहे। सबसे ज्यादा समस्या प्लेटफार्म संख्या एक के मुख्य द्वार पर बने टीनशेड, आरक्षित टिकट काउंटर के पास रहा जहां यात्रियों का खड़ा होना भी मुसीबत बन गया।
प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के बैठने के लिए बने ज्यादातर बेंच पर पानी गिरता रहा। यात्री अपने सामान और खुद को भीगने से बचाने की जुगत में लगे रहे।
दैनिक यात्री मनोज कुमार, सूरज वर्मा, उमेश कसौधन, संजीव गुप्ता ने बताया कि स्टेशन पर यात्री सुविधा के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च में लेकिन बरसात में भीग कर ट्रेन इंतजार करना पड़ा। रेलवे बोर्ड द्वारा प्रतीक्षालय टीनशेड निर्माण भ्रष्टाचार किया गया है।
टिनशेड की जलनिकासी पाइप गंदगी से चोक हो गई थी। पाइप की सफाई कराई गई है। कार्यदायी संस्था गति शक्ति जल्द ही शेड की मरम्मत कराएगी। गुणवत्ता की जांच करवाने के लिए रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा गया है। शीघ्र इसकी जांच होने के साथ गुणवत्ता खराब मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। -विनोद कुमार, स्टेशन अधीक्षक।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।