UPPCL: यूपी के इस जिले में खपत बढ़ने से फिर गहराया बिजली संकट, 45 गांवों में आठ घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति ठप
अंबेडकरनगर में गर्मी के चलते बिजली की मांग बढ़ने से संकट गहरा गया है। महरुआ उपकेंद्र पर तार टूटने से 45 गांवों में 8 घंटे बिजली गुल रही। जमुनीपुर में भी तार टूटने से आपूर्ति बाधित रही। ओवरलोड के चलते ट्रिपिंग की समस्या से लोग परेशान रहे। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मरम्मत के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई है लेकिन ओवरलोड की समस्या बनी हुई है।
संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। बारिश न होने से एक बार फिर बिजली का संकट गहराने लगा है। खपत बढ़ने पर पावर कारपोरेशन के जर्जर संसाधन घुटने टेकने लगे हैं। ओवरलोड से फीडर एवं पावर ट्रांसफार्मर समेत अन्य उपकरण जल रह हैं। मंगलवार रात महरुआ विद्युत उपकेंद्र के फीडर की आउटगोइंग केबल, 11 हजार वोल्टेज तार टूटने से 45 गांवों में आठ घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। रात भर बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। मच्छरों के प्रकोप से लोगों की नींद भी पूरी नहीं हो सकी।
महरुआ विद्युत उपकेंद्र पर मंगलवार शाम पांच बजे तेज धमाके से नसीरपुर फीडर की आउटगोइंग केबल जल गई। फीडर से जुड़े महरुआ बाजार, रामपुर नोनसिला सेमरी, नसीरपुर, मंशापुर, सिलावट, नरसिंह दासपुर, मथानी, कटरिया, बड़ागांव समेत 20 गांवों में बिजली आपूर्ति गुल हो गई।
जानकारी पर अवर अभियंता अनिल कुमार बाल्मिक, संजय श्रीवास्तव ने लाइनमैनों के साथ केबल मरम्मत का कार्य शुरू कराया। मरम्मत के दौरान नसीरपुर, मंशापुर, पतौना, नसीरपुर रामनगर पांच फीडर भी बंद रहे। मरम्मत के बाद रात आठ बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल कराई गई। वहीं जमुनीपुर विद्युत उपकेंद्र पर संचालित जमुनीपुर फीडर का 11 हजार वोल्टेज लाइन का तार ईशरपुर रोड के पास मंगलवार रात 11 बजे ओवरलोड से टूट कर गिर गया, जिसके चलते हासिमगढ़, दलापुर समेत लगभग 20 गांवों में रात दो बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहे। रात में विद्युत कर्मी ने तार जोड़कर आपूर्ति बहाल किया। उसके बाद पुनः तीन बजे रात में 33 केवीए लाइन ब्रेकडाउन हो गई। मरम्मत के बाद बुधवार की भोर पांच बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई।
ट्रिपिंग की बढ़ी समस्या
कोटवा महमदपुर 132 केवीए ट्रांसमिशन केंद्र से भीटी-महरुआ दोनों उपकेंद्रों पर आपूर्ति दी जाती हैं। बिजली आपूर्ति खपत बढ़ने पर ओवरलोड की समस्या हो रही है। मंगलवार रात में सभी फीडर एक साथ संचालित रहे, जिसके चलते महरुआ में लो- वोल्टेज समस्या और ट्रिपिंग की समस्या से पूरी रात बिजली कटौती होती रही। बुधवार दिन में भी बिजली ट्रिपिंग की समस्या रही।
सुबह आठ बजे कटेहरी में राम बाबा, कटघरवा, हरिपुर, शिवबाबा धाम, अशरफपुर बरवां, बैरामपुर, अलीगंज, टांडा, जलालपुर तथा, कल्याणपुर, बसखारी, नेवादा, कांशीराम इंजीनियरिंग कालेज समेत फीडरों पर ओवरलोड से ट्रिपिंग की समस्या दिन भर बनी रही। बिजली की आवाजाही से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
अधीक्षण अभियंता अनुभव कुमार ने बताया कि महरुआ में आउटगोइंग केबल जलने से आपूर्ति ब्रेकडाउन हो गई थी। जमुनीपुर में रात्रि तार टूटने से आपूर्ति प्रभावित थी। मरम्मत के बाद आपूर्ति बहाल किया गया, अधिकांश फीडर ओवरलोड से चल रहे हैं, जिसकी वजह से यह समस्या आ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।