Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultanpur News: युवती को मारकर लटकाने का वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

    सुलतानपुर में दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बेथरा नहर के पास पुलिस मुठभेड़ में एक हत्यारोपित घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर एक युवती की हत्या कर शव को अंबेडकरनगर में रेलवे स्टेशन के पास लटकाने का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया।

    By Jagran News Edited By: Ashish Mishra Updated: Wed, 20 Aug 2025 08:07 AM (IST)
    Hero Image
    पुलिस के साथ मुठभेड़ में युवती को मारकर लटकाने का वाले आरोपी के पैर में लगी गोली। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। दोस्तपुर थाना के बेथरा नहर के पास पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है। गिरफ्तार आरोपित पर क्षेत्र की एक युवती की हत्या कर शव को अंबेडकरनगर में रेलवे स्टेशन के पास फुट ओवरब्रिज की सीढ़ी से लटकाने का आरोप है। इस मामले में मंगलवार की शाम दोस्तपुर थाने में केस दर्ज किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों अंबेडकरनगर में अकबरपुर कोतवाली के मिरानपुर के पास युवती का शव लटका मिला था। पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की।

    शव के पास रखे बैग की तलाशी ली, जिसमें मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतका की पहचान सुलतानपुर के दोस्तपुर थाना के एक गांव की युवती के रूप में हुई। इस मामले में मंगलवार को दोस्तपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने पड़ताल शुरू की।

    अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात्रि अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त दोस्तपुर ब्लॉक चौराहे से कादीपुर की ओर जा रहा था। बीच में पड़ने वाले बेथरा नहर पर पुलिस द्वारा घेराबंदी की गयी तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पर फायर किया गया।

    पुलिस टीम द्वारा जवाब में फायर किया गया, जिससे अभियुक्त नारा मधईपुर निवासी शमीम के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे चिकित्सालय भेजा गया है।