Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबेडकरनगर में पंचायत चुनाव की प्रोविजनल वोटर लिस्ट जारी, साढ़े 17 लाख मतदाता शामिल; 30 दिसंबर तक होगा संशोधन

    Updated: Wed, 24 Dec 2025 11:00 AM (IST)

    अंबेडकरनगर में पंचायत चुनाव के लिए प्रोविजनल वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में साढ़े 17 लाख मतदाताओं को शामिल किया गया है। वोटर लिस्ट में संशो ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    संवाद सूत्र, जागरण अंबेडकरनगर। जिला निर्वाचन कार्यालय ने पंचायत चुनाव की अनंतिम मतदाता सूची को प्रकाशित किया है। इसमें 17 लाख 51 हजार 94 मतदाता शामिल हैं।

    उक्त मतदाता सूची को जिला निर्वाचन कार्यालय, तहसील व ब्लाक समेत समस्त बूथों पर देखने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस मतदाता सूची में 1.9 प्रतिशत मतदाता बढ़े हैं।

    आगामी 30 दिसंबर तक उक्त मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, संशोधित करने तथा विलोपित करने के लिए फार्म भराया जाएगा। इसी के उपरांत अगले एक सप्ताह में बीएलओ द्वारा संकलित उक्त फार्म के आधार पर सत्यापन किया जाएगा।

    अंतिम सूची का प्रकाशन छह फरवरी को किया जाएगा। इसमें फार्म नंबर दो नाम जोड़ने, फार्म नंबर तीन संशोधन तथा फार्म नंबर चार पर नाम विलोपित करने के लिए आवेदन किया जाएगा। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा इसे जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- यूपी में कार सवारों ने पुलिस चेकिंग के दौरान बैरियर तोड़ते हुए पुलिसकर्मियों पर चढ़ा दी कार, CCTV में कैद हुई वारदात