Ambedkar Nagar News: नकदी-मोबाइल लूटकांड में दो बदमाश गिरफ्तार, पहले भी कर चुके हैं वारदात
अंबेडकरनगर के भीटी में पुलिस ने दो अंतरजनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो लूटपाट में शामिल थे। उन्होंने चिकित्सकों व्यापारियों और राहगीरों को निशाना बनाया था। पुलिस ने उनके पास से नकदी बरामद की है। ये बदमाश पहले भी कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है।

संवाद सूत्र, भीटी। चिकित्सक, दो व्यवसाइयों और राहगीर से नकदी व मोबाइल लूटकांड में वांछित दो अंतरजनपदीय बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एक हजार रुपए नकद बरामद किया है। दोनों आरोपितों का आपराधिक इतिहास है।
गत 29 अगस्त की रात दो बाइक सवार बदमाशों ने अहिरौली के मोहनपुर कोड़रा गांव के पशु चिकित्सक शिवशंकर वर्मा से दो मोबाइल व करीब 15 हजार रुपया नकद, हरीपुर गांव के व्यवसायी प्रदीप कुमार से मोबाइल व सैकड़ों नकदी, पिलखावा गांव के सुनील कुमार मौर्य पर चाकू से हमलाकर मोबाइल व नकदी तथा अकबरपुर के गांव कुड़िया चितौना के पास अजय वर्मा की मोबाइल लूट लिया था।
पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध केस दर्ज कर तलाश शुरू की। गत सप्ताह पुलिस ने गिरोह के सरगना महरुआ के गांव घनेपुर के आंशिक सिंह तथा अकबरपुर के शहजादपुर के वीरु चौहान को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया। चार दिन पहले गोविंद को पुलिस ने जेल भेज दिया। घटना में फरार चल रहे महरुआ के नरसिंहदासपुर गांव के कट्टर उर्फ अवधेश कुमार तथा शिवम धुरिया को पुलिस ने पहितीपुर चौराहे से दविश देकर गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।