दो युवती और किशोरी का बहला-फुसलाकर अपहरण, मतांतरण की धमकी; आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी पुलिस
अंबेडकरनगर में मुस्लिम युवकों द्वारा दो युवतियों और एक किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। एक मामले में युवती के परिवार को मतांतरण की धमकी भी दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर युवतियों और किशोरी की बरामदगी के लिए जांच शुरू कर दी है। पुलिस सर्विलांस सेल की मदद से आरोपितों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। मुस्लिम युवकों ने बहला-फुसलाकर दो युवती और किशोरी का अपहरण कर लिया। एक प्रकरण में युवती के स्वजन आरोपित के घर पहुंचे तो उन्हें मतांतरण की धमकी दी गई है, इससे पीड़ित स्वजन आहत हैं। पुलिस केस दर्ज कर युवतियों व किशोरी की बरामदगी व आरोपितों की तलाश में जुटी है। स्वजन को आशंका है कि आरोपित गैरप्रांत निकल गए हैं। पुलिस सर्विलांस सेल के सहारे जानकारी एकत्र करने में जुटी है।
अकबरपुर के एक गांव की युवती घर पर रहती थी। युवती के घर से थोड़ी दूर पर किराए पर कमरा लेकर रहने वाला युवक नसरत गली में फेरी का कार्य के लिए आता-जाता था। उसने युवती को अपना नंबर देकर बातचीत कर बहलाता रहा। कई बार स्वजन ने रोका-टोका भी था। गत 11 सितंबर को आरोपित बहला-फुसलाकर अपने भाई अफसर अली के साथ अपहृत कर लिया। स्वजन के मुताबिक बेटी कपड़ा खरीदने जाने की बात बताकर घर से निकली और वापस नहीं आयी। मां की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज किया है।
भीटी : महरुआ के एक गांव की युवती को अकबरपुर के ककरडिल्ला फत्तेपूर गांव का शेरू उर्फ नवास गत चार अगस्त को घर से अपहृत कर गुजरात भाग गया। पीड़ित परिवार बेटी की तलाश में लगा था। लोकलाज के चलते पुलिस को तहरीर नहीं दी। जानकारी होने पर युवती के स्वजन उलाहना देने आरोपित के घर गए, इससे क्षुब्ध आरोपित के चाचा मो. निसार ने गाली-गलौज किया।
विरोध पर कहा कि तुम्हारी लड़की का मतांतरण करा देंगे। भयभीत स्वजन ने बुधवार को महरुआ थाने में आरोपित शेरू उर्फ नवास तथा उसके चाचा मो. निसार के विरुद्ध नामजद तहरीर दी। थानाध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अपहृता की बरामदगी तथा आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। तलाश में टीम गुजरात रवाना हो गई है। वहीं अहिरौली के एक गांव की किशोरी को मुस्लिम युवक ने झांसा देकर दो दिन पहले अपहृत कर लिया।
आशंका है कि किशोरी को लेकर आरोपित गैरप्रांत निकल गया। किशोरी की मां का आरोप है कि मिझौड़ा गांव का ताज मोहम्मद किशोरी से गत छह माह से बातचीत करता था। उसे शादी का झांसा दिया। गत मंगलवार को बहला-फुसलाकर अपहृत कर ले गया। स्वजन संबंधित स्थानों पर उसकी तलाश कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें असलियत की जानकारी हुई। मां ने पुलिस को नामजद तहरीर दी। थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज कर किशोरी व आरोपित की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।