Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambedkar Nagar Murder Case: निर्माणाधीन मकान में धारदार हथियार से गला रेतकर अधेड़ की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 10:54 AM (IST)

    अंबेडकरनगर के जैतपुर में रामस्वरूप नामक एक व्यक्ति की निर्माणाधीन मकान में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है लेकिन अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक का मोबाइल और बीड़ी का बंडल घटनास्थल पर मिला है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

    Hero Image
    घटना स्थल पर जांच करती पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, अंबेडकरनगर। निर्माणाधीन मकान में भवन स्वामी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी सुबह पहुंचे स्वजन को हुई। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। हालांकि अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। न ही किसी रंजिश की बात सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैतपुर के मुस्काई गांव के रामस्वरूप(55) गांव के बाहर अपनी भूमि पर नया मकान का निर्माण करा रहे थे। वह रात में वहीं रुकते थे। देर रात अज्ञात हमलावर ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गले के पास धारदार हथियार से रेतने का निशान मिला है।

    प्रतिदिन की तरह सुबह जब स्वजन उन्हें देखने पहुंचे तो उनका शव तख्ते पर खून से लथपथ पड़ा था। वे यहां का नजारा देख दंग रह गए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर इकट्ठा हो गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई।

    मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव, सीओ अनूप कुमार, जैतपुर व जलालपुर थानाध्यक्ष फोर्स के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू की। आसपास के ग्रामीणों व स्वजन से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

    यह भी पढ़ें- UP News: अंबेडकरनगर पुलिस को मिली सफलता, 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

    घटनास्थल पर मृतक का मोबाइल, बीड़ी का बंडल भी पड़ा मिला है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। घटना के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। अधेड़ की निर्मम हत्या से गांव में दहशत का माहौल है।

    अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस टीमों को लगाया गया है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner