Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambedkar Nagar का अजब सिंह हत्याकांड, जब कंडोम के सहारे पुलिस ने हत्यारों का पीछा कर दबोचा

    By Prabhapunj MishraEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sat, 24 Jun 2023 09:29 AM (IST)

    Ambedkar Nagar Murder News अंबेडकर नगर पुल‍िस ने 11 जून को जलाकर बेरहमी से मारे गए अजब स‍िंंह हत्‍याकांड का खुलासा कर द‍िया है। पुल‍िस ने सहरानपुर से हत्‍यारोप‍ितों को दबोचा है। इस हत्‍याकांड में पुल‍िस के ल‍िए घटनास्‍थल से म‍िल कंडोम बड़ा मददगार रहा है। इसी का पीछाकर पुल‍िस ने आरोप‍ितों को पकड़ने में कामयाबी हास‍िल की है। अब इस केस को प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों के पाठ्यक्रम में शामिल क‍िया जाएगा।

    Hero Image
    Ambedkar Nagar Murder News: प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों के पाठ्यक्रम में शामिल होगा केस

    अंबेडकरनगर, [प्रदीप पांडेय]। सर्कस कलाकार अजब सिंह हत्याकांड की पहेली पुलिस ने यूं ही नही सुलझा ली। घटना स्थल पर मिले एक कंडोम के सहारे पुलिस ने अनसुलझे हत्याकांड का खुलासा कर दिया। स्कूल पर मिला कंडोम पुलिस के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ। पुलिस की इस तफ्तीश को आने वाले समय में प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोरेंसिक टीम को घटनास्थल से म‍िला था कंडोम

    गत 11 जून को भितरीडीह गांव के निकट स्थित बंद पड़े एमटी स्कूल में अज्ञात युवक की हत्या करने के बाद जला दिया गया था। कोटेदार अमित पांडेय की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया था। पुलिस ने वहां से मिट्टी में सने खून एवं मृतक के बाल समेत नशीली दवा सेंट्रोन एवं जरुर टाईमैक्स कंडोम का पैकेट बरामद किया था। तफ्तीश में जुटी पुलिस ने आसपास जनपदों से गुमशुदा हुए युवकों के बाबत पड़ताल की। लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नही लग सका।

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होती है घटनास्‍थल से म‍िलें कंडोम के ब्रांड की ब‍िक्री

    पुलिस ने बरामद कंडोम की पड़ताल शुरू की तो सुराग पुलिस के हाथ लगा। दवा कंपनी के प्रतिनिधियों से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि यह कंडोम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिक्री किया जाता है। जिसके उपरांत पुलिस ने पश्चिमी यूपी से आए लोगों की ओर तफ्तीश की सुई मोड़ दी। पड़ताल में पता लगा कि कुछ समय पूर्व सहारनपुर जिले से आए तीन युवकों ने गांव की आरती के घर रहकर सर्कस लगाया था। लेकिन वारदात के बाद से सभी लापता है।

    सहारनपुर से वारदात में शामिल आरोप‍ितों को पुल‍िस ने दबोचा

    घटनास्थल पर पहुंच पुलिस टीम ने वारदात की रात सर्विलांस के सहारे संचालित मोबाइल नंबरों की पड़ताल की तो एक मोबाइल नंबर रात नौ बजे से बंद पाया गया। इसके उपरांत पुलिस ने उक्त नंबर की बी पार्टी की जांच की। जांच में उक्त नंबर सहारनपुर जिले का पाया गया। इसके उपरांत स्वाट टीम प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह की अगुआई में एसआई अजय यादव, मुख्य आरक्षी प्रभात मौर्य, अबु हमजा, उमेश, पुनीत गुप्ता, अमरेश, विकास, सुनील, मोहित, कुलदीप, बिजेंद्र यादव ने सहारनपुर से वारदात में शामिल इमरान उर्फ पत्लू एवं फरमान उर्फ मोटू एवं भितरीडीह गांव के इरफान को गिरफ्तार किया था। एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि हत्याकांड की तफ्तीश को पुलिस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

    बहन से थामृतक अजब सिंह का र‍िश्‍ता, इसल‍िए दी दर्दनाक मौत

    मृतक अजब सिंह का पत्लू एवं इरफान की बहन से प्रेम प्रसंग था। इस कारण दोनों अजब से रंजिश रखते थे। इस बीच अजब के द्वारा सर्कस का सामान बेचना आग में धी डालने सरीखा साबित हुआ। वारदात की रात आरती के घर खाने के लिए मछली बनाई गई थी। इसके पूर्व रात दस बजे अजब को लेकर इरफान, फरमान एवं इमरान स्कूल के शराब की चार बोतलों के साथ पहुंचे। जहां साजिश के तहत अजब को ज्यादा शराब पिलाई गई।

    इसके बाद अजब के नशे में होने पर इरफान एवं इमरान उसके साथ स्कूल में चले गए। जहां इरफान जान से मारने से मना करने लगा तो इमरान से उसका विवाद हो गया। इस बीच इमरान ने ईट से अजब के सिर पर वार कर दिया। अजब को गंभीर देख दोबारा उसके सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार फर्नीचर के सहारे उसे आग लगा दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरती के घर पहुंचे। जहां से रात में ही मोटर साइकिल से दोनों मऊ जा पहुंचे। जहां बाइक को एक कबाड़ी की दुकान पर तीन हजार रुपये में गिरवी रखकर दोनों लखनऊ फिर सहारनपुर पहुंच गए।