Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में लापरवाही के चलते 200 विद्यालयों का बंद होगा यू-डायस कोड, निरीक्षण के बाद लगेगा जुर्माना

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:42 PM (IST)

    अंबेडकरनगर में बेसिक शिक्षा विभाग ने 200 विद्यालयों का यू-डायस कोड बंद करने की तैयारी कर ली है क्योंकि उन्होंने छात्रों का पूरा विवरण नहीं भरा है। इन विद्यालयों के लगभग साढ़े छह हजार बच्चों का विवरण अभी तक अधूरा है जिससे उनके भविष्य पर संकट आ सकता है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है जिसके बाद इन विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    लापरवाह 200 विद्यालयों का बंद होगा यू-डायस कोड।

    संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित विद्यालयों में बच्चों का संपूर्ण विवरण भरने में लापरवाही बरतने वाले 200 विद्यालयों का यू-डायस कोड बीएसए कार्यालय ने बंद करने की कवायद शुरू कर दिया है। यू-डायस कोड बंद होते उक्त निजी विद्यालय अमान्य की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरीक्षण के दौरान अर्थदंड संग विधिक कार्रवाई की चपेट में आएंगे। वहीं उक्त विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का परीक्षा परिणाम भी मान्य नहीं होने से भविष्य पर संकट खड़ा होगा।

    साढ़े छह हजार बच्चों का विवरण भरना शेष

    यू-डायस कोड पर विद्यालयों द्वारा छात्र संख्या भरी गई है। इन बच्चों की अपार आईडी पर उनका संपूर्ण शैक्षिक विवरण भरा जाना है। अभी तक उक्त 200 विद्यालयों के 6,379 बच्चों का विवरण नहीं भरे गए हैं।

    सर्वाधिक शिक्षाक्षेत्र अकबरपुर में 51 विद्यालयों के 1,885 छात्रों, कटेहरी में 20 विद्यालय के 1,002 छात्रों, भीटी में 35 विद्यालयों के 1,020 छात्रों, टांडा ग्रामीण में 21 विद्यालयों के 522 बच्चों, टांडा नगर में एक विद्यालय में 39 बच्चों और बसखारी में 14 विद्यालयों के 337 छात्रों तथा भियांव में चार विद्यालयों के 95 छात्रों का विवरण नहीं है।

    वहीं, जहांगीरगंज में छह विद्यालयों के 329 छात्रों, जलालपुर के 36 विद्यालयों में 883 छात्रों एवं रामनगर में 12 विद्यालयों के 267 छात्राें का विवरण नहीं भरा गया है। जबकि विभाग द्वारा इन्हें अभी तक 10 से अधिक नोटिस दिए जा चुके हैं।

    बीईओ से मांगी संस्तुति

    बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि लापरवाही और मनमानी करने वाले इन विद्यालयों का यू-डायस कोड बंद करने के लिए संबंधित शिक्षाक्षेत्रों के खंड शिक्षा अधिकारियों से संस्तुति सहित आख्या मांगा गया है। रिपोर्ट मिलते ही यू-डायस बंद कर अमान्य मानते हुए अर्थदंड लगा अन्य कार्रवाई अमल में लाएंगे।

    यह भी पढ़ें- रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा करने अधिकारियों पर गिरेगी गाज, एलडीए के सात अफसरों सहित 23 पर मुकदमा दर्ज