Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zila Panchayat President Chunav: प्रयागराज में जिपंअ पद की सपा उम्मीदवार मालती यादव ने खरीदा पर्चा

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 19 Jun 2021 01:26 PM (IST)

    Zila Panchayat President Chunav जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पिछले दिनों अधिसूचना जारी की गई थी। इसके लिए तीन जुलाई को मतदान होगा। उसी दिन मतगणना भी होगी। समाजवादी पार्टी ने दो सप्ताह पहले ही अध्यक्ष पद के लिए मालती यादव को उम्मीदवार घोषित कर दिया था।

    Hero Image
    सपा समर्थित उम्‍मीदवार मालती यादव ने जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म खरीदा।

    प्रयागराज, जेएनएन। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की समर्थित उम्मीदवार मालती यादव ने शनिवार को नामांकन पत्र लिया। उन्‍होंने चार सेटों में नामांकन पत्र खरीदा। अभी तक समाजवादी पार्टी ने ही अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। सपा समर्थित प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र लेने के बाद से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा ने जिपंअ पद के लिए घोषित किया है उम्‍मीदवार

    जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पिछले दिनों अधिसूचना जारी की गई थी। इसके लिए तीन जुलाई को मतदान होगा। उसी दिन मतगणना भी होगी। समाजवादी पार्टी ने दो सप्ताह पहले ही अध्यक्ष पद के लिए मालती यादव को उम्मीदवार घोषित कर दिया था।

    सपा के कद्दावर नेता राममिलन यादव की पुत्री हैं मालती

    मालती यादव हंडिया तहसील क्षेत्र की रहने वाली हैं। उनके पिता राममिलन यादव समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता हैं। शनिवार को नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हुई तो सबसे पहले सपा प्रत्याशी ने चार सेटों में पर्चा खरीदा। इस दौरान जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, पंधारी यादव, एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव, बासुदेव यादव, संदीप पटेल, दान बहादुर सिंह मधुर, दूध नाथ पटेल, संदीप यादव, कुलदीप यादव, महावीर, प्रमिल यादव, रंग बहादुर यादव, निखिल यादव आदि रहे।

    पर्चा लेने के बाद बाहर निकले तो किया यह दावा

    पर्चा लेने के बाद जिला पंचायत कार्यालय से बाहर निकलने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीत का दावा किया। जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जितने जिला पंचायत सदस्यों की जरूरत है, उससे अधिक उनको समर्थन मिल रहा है।