UP Board 10th, 12th Result 2023 LIVE: यहां देखें किस जिले में किसने किया TOP, ये रही जिलावार लिस्ट
UP Board UPMSP Class 10th, 12th Result 2023 Live Updates:नतीजों के अनुसार हाईस्कूल में 89.78 प्रतिशत और इंटर में 75.52 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। हर साल ही तरह इस बार भी बालिकाओं ने बाजी मारी है।

UP Board Class 10th, 12th Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने आज दोपहर 1.30 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 का परिणाम जारी कर दिया। दोनों परीक्षाओं के परिणाम एक साथ घोषित किए गए। नतीजों के अनुसार हाईस्कूल में 89.78 प्रतिशत और इंटर में 75.52 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। हर साल ही तरह इस बार भी बालिकाओं ने बाजी मारी है। 10वीं क्लास में सीतापुर जिले की प्रियांशी सोनी ने 98.33 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है, उनके 600 में से 590 नंबर आए हैं। वहीं 12वीं की बात करें तो महोबा के शुभ चपरा ने इंटरमीटिएट की परीक्षा में 97.80 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य में टॉप किया है।
इसके अलावा किस जिले में किस छात्र ने सफलता का परचम लहराया है, उसे आप नीचे पढ़ सकते हैं।
UP Board UPMSP Class 10th, 12th Result 2023 Live Updates in Hindi Here:-

झूंसी के सरायतकी स्थित सरोज विद्याशंकर इंटर कॉलेज का छात्र शशांक यादव गंगा दीप कालोनी झूंंसी का निवासी है। पिता प्रेम बहादुर यादव पशु चिकित्सक सुल्तानपुर में तैनात हैं। पांच भाई बहनों में यह चौथे नंबर पर।
बदायूं : इंटर में रोशनी और उन्नति को प्रदेश में मिली सातवीं रैंक
माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जिले की दो छात्राओं ने प्रदेश की टाप टेन सूची में जगह बनाई है। शिवराजी एसएमआइसी म्याऊं की रोशनी सिंह और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बिसौली की उन्नति शाक्य ने 96.20 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से जिला टाप करने के साथ प्रदेश की टाप टेन सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया है।

कौशांबी टॉपर्स लिस्ट

इंटर में प्रयागराज में दूसरे स्थान पर अनुज सिंह सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज चक दाउदनगर। पिता एवं सिंह कोहरार घाट में प्राइमरी शिक्षक है। माता जीजीआईसी जसरा में शिक्षक है मां का नाम रेखा सिंह।
सुलतानपुर जिले की टॉपर अंकिता बरनवाल का लक्ष्य आईआईटी क्वालीफाई करना है । सफलता का श्रेय मां-बाप को दिया है । इनके पिता परशुराम बरनवाल- आटो रिक्शा चालक हैं। माता- सुमन देवी घर गृहिणी हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडियट परीक्षा में यूपी के सेकेंड टापर सौरभ गंगवार (97.20%) भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान पाने वाली अयोध्या के करो सा कान्वेंट स्कूल की छात्रा मिश्कत नूर । मिस्कत ने कुल 600 में से 587 अंक प्राप्त किए जो 97.83% होते हैं।

ये रही 10वीं के टॉपर्स की पूरी लिस्ट
 हमीरपुर: श्रेयांश ने 96.67 व अंश को मिले 96.50 प्रतिशत पाकर किया टाप
 
हमीरपुर मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र श्रेयांश ने 580 अंक लाकर जिले की टाप टेन सूची में नाम दर्ज कराया है। वहीं कस्बा सुमेरपुर के अंश ने 579 अंकर यूपी की टाप टेन में जगह बनाई है।

ये रही इंटरमीडिएट टॉपर्स की लिस्ट
कानपुर देहात : यूपी बोर्ड हाईस्कूल में मंगलपुर के आर्यभट्ट विद्यामंदिर के छात्र कुशाग्र पांडेय ने 97.83 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहे।
मेरठ: इंटर में बागपत के श्री राम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत के अर्जुन चौधरी की सातवीं रैंक।
इंटर का टॉपर महोबा का शुभ छपरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी का विद्यार्थी है उसे 97. 80 अंक मिले हैं
इंटर में टॉप टेन में 253 बच्चे हैं
हाई स्कूल में टॉप टेन में कुल 179 बच्चे हैं
बरेली जेल का रिजल्ट शत प्रतिशत
हाई स्कूल में कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे द्वितीय स्थान पर रहे
इंटर में महोबा के शुभ छापरा टॉपर
हाई स्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी टॉपर- 98.33
12वीं में 75.52 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास
बालिकाओं का प्रतिशत ज्यादा है।
इंटर का 75.52 प्रतिशत रिजल्ट
89.78 प्रतिशत हाई स्कूल का रिजल्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजों का ऐलान कर दिया है। छात्रों की भीड़ आते ही वेबसाइट क्रैश हो गई।
UP Board 10th, 12th Result 2023: रिजल्ट जारी होने से सिर्फ कुछ ही मिनट बाकी हैं।
UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।
UP Board 10th, 12th Result 2023: रिजल्ट जारी होने में मात्र एक घंटा शेष
अब से दो घंटे बाद जारी होगा रिजल्ट, विभाग के अनुसार दोपहर 1.30 बजे रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
UP Board 10th, 12th Result 2023 :टूटेगा 100 सालों का रिकॉर्ड
 
प्रयागराज बिना पुनर्परीक्षा वर्ष 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा संपन्न कराकर 30 वर्ष का रिकार्ड तोड़ने के बाद यूपी बोर्ड अब परिणाम घोषित करने के मामले में सौ वर्ष का रिकार्ड तोड़ देगा।
UP Board 10th, 12th Result 2023: 18 मार्च से शुरू हुई थी कॉपी चेकिंग
मूल्यांकन कार्य 258 केंद्रों पर 18 मार्च से शुरू हुआ था, जो कि तय समय से एक दिन पहले 31 मार्च को संपन्न हो गया था।
UP Board 10th, 12th Result 2023: 54 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा 
 
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटमीडिएट की परीक्षा 8753 केंद्रों पर 16 फरवरी से शुरू हुई थी। तीन मार्च को हाईस्कूल और चार मार्च को इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न हुई थी। इसमें कुल 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 54,54,174 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जबकि 4,31,571 ने परीक्षा छोड़ दी थी।
UP Board Result 2023: मोबाइल पर चेक करें रिजल्ट  
 
STEP 1- यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
 STEP 2- रिजल्ट बटन पर क्लिक करें
 STEP 3- रोल नंबर संबंधित जानकारी डालें और सबमिट का बटन दबाएं
 STEP 4- रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें
UP Board 10th Topper List 2022: यूपी बोर्ड हाई स्कूल 2022 के टॉपर्स
 पहला स्थान - प्रिंस पटेल - 586 (97.67%)
 दूसरा स्थान- संस्कृति ठाकुर- 585 (97.50%)
 दूसरा स्थान- किरण कुशवाहा- 585 (97.50%)
 तीसरा स्थान- अनिकेत शर्मा- 584 अंक यानि 97.33%
 चौथा स्थान - पलक अवस्थी- 583 अंक यानि 97.17%
 चौथा स्थान- आस्था सिंह- 583 अंक यानि 97.17%
 पांचवा स्थान- एकता वर्मा- 582 अंक यानि 97.00%
 पांचवा स्थान- अथर्व श्रीवास्तव- 582 अंक यानि 97.00%
 पांचवा स्थान- नेंसी वर्मा- 582 अंक यानि 97.00%
 पांचवा स्थान- प्रांशी द्विवेदी- 582 अंक यानि 97.00%
 छठां स्थान- शीतल वर्मा- 581 अंक यानि 96.83%
 सातवां स्थान- इशिता वर्मा- 579 अंक यानि 96.50%
 सातवां स्थान- कशिश यादव- 579 अंक यानि 96.50%
 सातवां स्थान- हर्षिता वर्मा- 579 अंक यानि 96.50%
 आंठवां स्थान- अजय प्रताप सिंह- 578 अंक यानि 96.33%
 आंठवां स्थान- राज यादव- - 578 अंक यानि 96.33%
 आंठवां स्थान- ओमशी सिंह- 578 अंक यानि 96.33%
 आंठवां स्थान- अंजलि चौहान- 578 अंक यानि 96.33%
 आंठवां स्थान- आशुतोष कुमार- 578 अंक यानि 96.33%
 नौवां स्थान- शिवा- 577 अंक यानि 96.17%
UP Board Result 2022 में 88.18 फीसदी उत्तीर्ण
परिषद द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार, 2022 में 88.18 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए हैं। पिछले वर्ष 91.69 फीसदी छात्राएं और 85.25 फीसदी छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए।
UP Board Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की शैक्षणिक वर्ष 2021-22 हाई स्कूल (कक्षा 10) की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा 18 जून 2022 को की गई थी।
How to check up board 2023 result: परीक्षाफल को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा NIC की वेबसाइट upresult.nic.in पर देख सकते हैं।

up board Class 10th, 12th result 2023: विभाग द्वारा जारी की गई सूचना
