Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फुटपाथ पर नहीं गुजारना होगा कोरोना मरीजों के घरवालों को रात-दिन, प्रयागराज के होटलों में मिलेगा कमरा

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Tue, 11 May 2021 05:12 PM (IST)

    सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। वहां उनके तीमारदारों के ठहरने का कोई इंतजाम नहीं है। लोग अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर गंदगी ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    अब तक यूं खुले में समय गुजारने को विवश थे तीमारदार, मरीज का पर्चा दिखाने के बाद मिलेगा रूम

    प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना मरीजों के तीमारदारों को अब अस्पतालों के बाहर फुटपाथ पर रात गुजारने की मजबूरी नहीं झेलनी पड़ेगी। उनको ठहरने के लिए होटल में कमरे मिल सकेंगे। इसके लिए शहर के 15 होटलों को चिह्नित किया गया है। यह होटल 600 रुपये में एक कमरा देंगे। इसी में उन्हें नाश्ता और खाना भी दिया जाएगा। दैनिक जागरण की खबर के बाद ऐसा फैसला जिला प्रशासन ने लिया है।

    अस्पताल के बाहर खुले में वक्त गुजार रहे हैं तीमारदार 

    शहर की 19 सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। इन अस्पतालों में मरीज तो भर्ती हो रहे हंै लेकिन वहां उनके तीमारदारों के ठहरने का कोई इंतजाम नहीं है। लोग अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर गंदगी के बीच रात गुजारते हैं। सोमवार को दैनिक जागरण में तीमारदारों की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो जिला प्रशासन सक्रिय हुआ। सुबह डीएम भानुचंद्र गोस्वामी के निर्देश पर एडीएम सिटी अशोक कनौजिया ने होटल उद्यमियों के साथ बैठक। संगम सभागार में हुई बैठक में एडीएम ने कोरोना मरीजों के तीमारदारों की मदद के लिए होटल उद्यमियों से आगे आने का आह्वान किया। उनके लिए अपने होटल खोलने के प्रस्ताव पर 15 होटल उद्यमियों ने अपनी सहमति दी। बैठक में तय किया गया कि तीमारदारों से प्रति कमरे का 600 रुपये किराया लिया जाएगा। एक कमरे में केवल दो लोगों को ठहरने की अनुमति के साथ मरीज की कोविड रिपोर्ट दिखाने पर ही तीमारदार को कमरा मिलेगा। छह सौ रुपये किराये में सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना भी शामिल होगा। होटल मालिकों की सहमति से बुकिंग शुरू हो गई है। यह बुकिंग आनलाइन और आफलाइन दोनों होगी।

    इन होटलों में होगी बुकिंग
    होटल गैलेक्सी सिविल लाइंस, होटल आचर्ड वन सिविल लाइंस, होटल ट्यूलिप इन सिविल लाइंस, युगांतर सिविल लाइंस, साकेत, जेके पैलेस, एडवांटेज इज सिविल लाइंस, पोलो मैक्स प्रयागराज जंक्शन, सनसिटी जानसेनगंज, संतोष पैलेस काटजू रोड, होटल जे लिजायर, कमला नेहरु रोड, होटल प्रयाग नुरुल्लारोड, होटल स्वागतम् लीडर रोड, होटल कामधेनु इन लूकरगंज, होटल हेरिटेज हाउस टैगोर टाउन में कमरे उपलब्ध रहेंगे।