SSC DP HC Exam: 2.81 लाख अभ्यर्थियों ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल-2022 भर्ती परीक्षा दी
SSC DP HC Exam दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल-2022 की भर्ती परीक्षा संपन्न हो गई है। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि 409 अभ्यर्थियों को परीक्षा से रोका गया। इन अभ्यर्थियों के अभिलेख और प्रवेश पत्र में जन्मतिथि में अंतर पाया गया था।

प्रयागराज, राज्य ब्यूरो। दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल-2022 की भर्ती परीक्षा संपन्न हुई। इसमें 6,47,920 के सापेक्ष 2,81,102 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा यूपी और बिहार के 17 शहरों में 82 केंद्रों पर कराई गई। परीक्षा के दौरान 409 अभ्यर्थियों के जन्मतिथि में अंतर पाया गया, जिसके कारण उन्हें परीक्षा देने से रोका गया।
835 पदों पर भर्ती के लिए 23,58,535 आवेदन किए गए : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल के रिक्त 835 पदों पर भर्ती के लिए मई 2022 में विज्ञापन निकाला था। भर्ती के लिए देशभर से 23,58,535 आवेदन आए थे। एसएससी मध्य क्षेत्र (यूपी और बिहार) के 6,47,882 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। 10 से 20 अक्टूबर तक 17 शहरों में परीक्षा कराई गई। परीक्षा के लिए लखनऊ में 12, कानपुर में 11, पटना और वाराणसी में 10, प्रयागराज में नौ, आगरा में आठ, मेरठ में पांच, बरेली और मुजफ्फरपुर में तीन, गोरखपुर, झांसी, मुजफ्फरनगर में दो, अलीगढ़, आरा, भागलपुर, मुरादाबाद, पूर्णिया में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
प्रयागराज में 47.98 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए : आनलाइन परीक्षा 90 मिनट की थी। प्रतिदिन तीन पाली में सुबह नौ से 10:30 बजे, दोपहर एक से 2:30 बजे और शाम पांच से 6:30 बजे तक परीक्षा कराई गई। यूपी के 2,27,061 और बिहार के 54,041 अभ्यर्थी शामिल हुए। 43.39 प्रतिशत उपस्थिति रही। सबसे अधिक उपस्थिति भागलपुर में 51.73 प्रतिशत रही। उसके बाद गोरखपुर में 49.17 प्रतिशत, मेरठ में 48.49 प्रतिशत और प्रयागराज में 47.98 प्रतिशत उपस्थिति रही। सबसे कम उपस्थिति लखनऊ में 37.75 प्रतिशत रही।
क्या कहते हैं एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक : एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि 409 अभ्यर्थियों को परीक्षा से रोका गया। इन अभ्यर्थियों के अभिलेख और प्रवेश पत्र में जन्मतिथि में अंतर पाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।