समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज से मालती यादव को उतारा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के मैदान में
जार्जटाउन स्थित सपा कार्यालय पर बुधवार को जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति दी है। एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव पूर्व प्रदेश प्रवक्ता केके श्रीवास्तव ने कहा कि सर्वाधिक जिला पंचायत सदस्य समाजवादी पार्टी के ही विजयी हुए हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। समाजवादी पार्टी ने आखिरकार जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मालती यादव के नाम की घोषणा कर दी। दावा किया गया कि वह भारी बहुमत से जीतेंगी। ब्लाक प्रमुख पद के उम्मीदवारों का ऐलान भी जल्द करेंगे।
भारी बहुमत से होगी जीत, ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों की घोषणा जल्द
जार्जटाउन स्थित सपा कार्यालय पर बुधवार को जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति दी है। एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता केके श्रीवास्तव ने कहा कि सर्वाधिक जिला पंचायत सदस्य समाजवादी पार्टी के ही विजयी हुए हैं। ऐसे में प्रत्याशी मालती यादव की जीत सुनिश्चित है। निर्दलीय विजयी उम्मीदवारों को भी साथ लाने के लिए मंथन किया जा रहा है। मालती को माला पहनाकर सभी ने बधाई दी। इस दौरान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन, पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, नागेंद्र पटेल, राम मिलन यादव, रवींद्र यादव, नरेंद्र सिंह, दान बहादुर मधुर, मो. अस्करी, उत्तम यादव, बृजेश यादव, कुलदीप यादव, संजीव यादव आदि रहे।
कद्दावर नेता की पुत्री के साथ अधिवक्ता हैं मालती
मालती यादव हंडिया तहसील क्षेत्र के कनकपुर की रहने वाली हैं। उनके पिता राममिलन यादव सपा के कद्दावर नेता हैं। जबकि मां चंपा देवी हंडिया ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं। पति रंग बहादुर यादव व्यवसायी होने के साथ ही समाजसेवी हैं। मालती यादव अधिवक्ता हैं और समाजसेवा के कार्य में भी उनका जुड़ाव है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।