Ramlila 2022: राजगद्दी पर आसीन हुए श्रीराम समेत चारों भाई, पजावा के मंच पर जयकारे से गूंज उठा
Ramlila 2022 प्रयागराज के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय प्रो. सुरेश शर्मा राजगद्दी संयोजक मोहन जी टंडन भइया ने मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्रीराम की आरती उतारी। 11 ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चारण करके प्रभु श्रीराम का राजतिलक कराया। राजगद्दी पर बैठते ही श्रीराम के जयकारे लगे।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज के ऐतिहासिक श्रीमहंत बाबा हाथीराम पजावा रामलीला कमेटी का राजगद्दी समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में भक्ति और उत्साह के साथ श्रद्धालु शामिल हुए। पजावा रामलीला मैदान अतरसुइया में रविवार की रात पुष्पवर्षा व गगनचुंबी जयकारों के बीच प्रभु श्रीराम राजगद्दी पर आसीन हुए। वर्षा मिश्रा ने मधुर भजनों की प्रस्तुति करके माहौल राममय बना दिया। इसी के साथ रामलीला का समापन हुआ।
मंत्रोच्चार के साथ श्रीराम का भव्य राजगद्दी समारोह : प्रयागराज के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, प्रो. सुरेश शर्मा, राजगद्दी संयोजक मोहन जी टंडन भइया ने मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्रीराम की आरती उतारी। 11 ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चारण करके प्रभु श्रीराम का राजतिलक कराया। कमेटी के कोषाध्यक्ष अमिताभ टंडन, निर्देशक सचिन कुमार गुप्ता, लीला संयोजक राजेश मल्होत्रा, विशाल गुप्ता, रवि ओझा, गिरीशंकर प्रभाकर ने पुष्प वर्षा की।
प्रभु श्रीराम ने किया संगम स्नान : श्रीदारागंज रामलीला कमेटी ने रविवार की सुबह भगवान श्रीराम की सवारी निकाली। श्रृंगार भवन से निकलकर भगवान संगम स्नान करने गए। संगम तट पर गंगापुत्र, तीर्थपुरोहित, निषाद, नाई समाज के लोगों ने उनके पांव धूलकर अर्चन किया। शाम को निराला चौराहा पर सियाराम शास्त्री के निर्देशन में श्रीराम-भरत, लक्ष्मण व शत्रुघ्न मिलन की लीला हुई। इसके बाद प्रभु श्रीराम को राजगद्दी पर आसीन किया गया।
श्रीदारागंज रामलीला कमेटी की स्मारिका का विमोचन : श्रीदारागंज रामलीला कमेटी के स्मारिका संयोजक पुरुषोत्तम लाल, सह संयोजक सुनील 46वें अंक का विमोचन कराया। इस दौरान कुल्लू यादव, जितेंद्र गौड़, मुन्ना आजाद, मधु चकहा, राजेंद्र पालीवाल, तीर्थराज पांडेय, अरविंद पांडे, विजय सोनकर, हीरालाल यादव आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।