Railway Online Parcel Booking Service: घर बैठे रेलवे पार्सल में बुक कराएं दोपहिया वाहन, इस एप पर सुविधा
Railway Online Parcel Booking Service प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत आनलाइन पार्सल बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जल्द इस व्यवस्था का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। रेलवे की वेबसाइट व पीएमएस एप से पार्सल की बुकिंग कराई जा सकेगी।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। आपका अन्य शहर में ट्रांसफर हो रहा है और अपनी बाइक ट्रेन पार्सल से भेजना चाहते हैं। या फिर किसी परिचित को बाइक या स्कूटी उसके शहर भेजना चाहते हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आपको घर बैठे इसकी सुविधा मिलेगी। यानी ट्रेन में बाइक बुकिंग पार्सल भेजने वालों के लिए यह अच्छी खबर है। वाहनों की बुकिंग के लिए अब लोगों को रेलवे स्टेशनों के पार्सल कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। रेलवे ने सामान पार्सल की बुकिंग आनलाइन शुरू कर दी है। इतना ही नहीं, आप घर बैठे ही इसका किराया भी जान सकेंगे।
रेलवे की वेबसाइट व पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम एप से बुकिंग
प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत आनलाइन पार्सल बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जल्द इस व्यवस्था का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। प्रयागराज छिवकी, मीरजापुर, सोनभद्र, मानिकपुर, फतेहपुर, कानपुर अनवरगंज, इटावा, शिकोहाबाद, अलीगढ़ रेलवे स्टेशनों पर भी जल्द यह सुविधा लोगों को मिलेगी। रेलवे की वेबसाइट के अलावा पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएमएस) एप से भी पार्सल की बुकिंग कराई जा सकेगी।
निर्धारित तिथि पर वाहन लेकर पहुंचना होगा रेलवे स्टेशन
आनलाइन पार्सल बुकिंग सुविधा की पूरी प्रकिया आनलाइन होने के बाद बुकिंग कराने वाले व्यक्ति को सिर्फ निर्धारित तिथि पर वाहन लेकर स्टेशन पहुंचना होगा। पार्सल आफिस में उसे बुकिंग फीस जमा करनी होगी। सीनियर डीसीएम-1 अंशू पांडेय ने बताया कि पार्सल व्यवस्था को और आसान किया जा रहा है। एप के जरिए लोगों को किराया की जानकारी के साथ ही पार्सल को ट्रेस भी कर सकेंगे।
पैकिंग करने वाले निजी ठिकेदारों से भी मिलेगा छुटकारा
वाहन बुकिंग कराने के बाद उसकी पैकिंग के नाम पर मनमानी फीस वसूलने की शिकायतें आती थीं। इससे छुटकारा दिलाने के साथ व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जा रहा है। इसी के तहत प्रयागराज जंक्शन पर जल्द बुक किए गए वाहनों की पैकिंग रेलवे की अधिकृत फर्म से कराई जाएगी। इसकी रेट लिस्ट भी उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसा इसलिए कि पार्सल पैकिंग करवाने वालों को वाजिब फीस की भी जानकारी रहे। टेंडर प्रक्रिया कराने की तैयारी चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।