Move to Jagran APP

इस कारण रेलवे बोर्ड हाल्ट स्टेशनों को बंद करने का शीघ्र ही ले सकता है निर्णय Prayagraj News

आमदनी में फतेहपुर मकरंदपुर स्टेशन सबसे फिसड्डी है। पिछले कई सालों से लगातार स्टेशनों पर टिकटों की बिक्री घट रही है। रेलवे बोर्ड हाल्‍ट स्‍टेशनों को बंद कर सकता है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sat, 25 Jan 2020 05:54 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jan 2020 06:00 PM (IST)
इस कारण रेलवे बोर्ड हाल्ट स्टेशनों को बंद करने का शीघ्र ही ले सकता है निर्णय Prayagraj News
इस कारण रेलवे बोर्ड हाल्ट स्टेशनों को बंद करने का शीघ्र ही ले सकता है निर्णय Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। सफल, सुखद और मंगलमय यात्रा की कामना के साथ रेलवे यात्री सुविधाएं बढ़ा रहा है, वहीं कम आमदनी वाले स्टेशन भी चिह्नित कर रहा है। इलाहाबाद मंडल में टुंडला से गाजियाबाद सेक्शन में फतेहपुर मकरंदपुर हाल्ट स्टेशन ऐसा ही है, जहां पर वर्ष 2015 में रोजाना 10 यात्री टिकट खरीदते थे। अब दो लोग बड़ी मुश्किल से टिकट लेते हैं। जिन हाल्ट स्टेशनों की आमदनी न के बराबर है, उनको बंद करने पर विचार हो रहा है।

loksabha election banner

आमदनी में फतेहपुर मकरंदपुर स्टेशन सबसे फिसड्डी

इलाहाबाद मंडल में गाजियाबाद से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक कुल 25 हाल्ट स्टेशन हैं। इसमें फतेहपुर मकरंदपुर, शिवाला टेहू, शाहनगर टिमरऊ, कुसवा और बुढ़ा भरथरा स्टेशन ऐसे हैं, जहां पर टिकटों की बिक्री की आमदनी घट रही है। इन स्टेशनों में फतेहपुर मकरंदपुर स्टेशन ही मेन लाइन का स्टेशन हैं। अन्य स्टेशन ब्रांच लाइन में हैं। रेलवे बोर्ड के नियम अनुसार मेन लाइन के हाल्ट स्टेशन पर प्रतिदिन 50 टिकटों और ब्रांच लाइन में 25 टिकटों की बिक्री होनी चाहिए। अगर इतने टिकटों की बिक्री नहीं होती है तो उस हाल्ट स्टेशन को बंद किया जा सकता है।

विशेष बातें

05 हाल्ट स्टेशन ऐसे हैं, जहां पर कई यात्री नहीं लेते टिकट

10 यात्री टिकट खरीदते थे 2015 में रोज, अब लेते महज दो

25 हाल्ट हैं गाजियाबाद से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक

चार हाल्ट स्टेशनों पर नहीं हैं एजेंट

रेलवे बोर्ड ने छोटे स्टेशनों पर टिकट बिक्री का जिम्मा हाल्ट एजेंटों को दे दिया है। एजेंट जब ट्रेन आती है तो टिकट बेचने के लिए वहां पर आ जाते हैं। इलाहाबाद मंडल में बैदपुर, सैफई, भुजिया और कीरतपुर स्टेशन पर कोई एजेंट नहीं है। अन्य 21 स्टेशनों पर एजेंट टिकट बेचते हैं।

बोले एनसीआर के सीपीआरओ

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह कहते हैं कि स्टेशन खोलने व बंद करने का निर्णय रेलवे बोर्ड के स्तर से लिया जाता है। जोन स्तर से केवल कम आमदनी वाले स्टेशनों की सूची भेजी जाती है। अभी इस प्रकार की कोई रिपोर्ट तैयार नहीं कराई गई है।

ये हैं कम आय करने वाले पांच स्टेशन

दिसंबर में टिकटों की बिक्री और आमदनी

स्टेशन का नाम          टिकटों की बिक्री               आमदनी

फतेहपुर मकरंदपुर          42                           465 रुपये

शिवाला टेहू                   703                          7985 रुपये

शाहनगर टिमरऊ           1103                        13795 रुपये

कुसवा                          1277                       12770 रुपये

बूढ़ा भरथरा                   1505                       16995 रुपये

अप्रैल में टिकटों की बिक्री और आमदनी

स्टेशन का नाम                 टिकटों की बिक्री      आमदनी

फतेहपुर मकरंदपुर               58                      580 रुपये

शिवाला टेहू                        3400                   38500 रुपये

शाहनगर टिमरऊ                2500                   31000 रुपये

कुसवा                               2150                   21500 रुपये

बूढ़ा भरथरा                       1785                    20750 रुपये


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.