Politics: बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की नसीहत दे गए प्रोफेसर राम गोपाल
राम गोपाल ने कहा कि बूथ पर और मजबूती बनाएं क्योंकि बूथ जीते तो चुनाव जीते। इसलिए सभी को अभी से एक-एक बूथ पर कितने मतदाता हैं इसे परखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से जनता परेशान है। महंगाई अपराध पर कोई अंकुश नहीं है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव शनिवार रात एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने यहां पहुंचे। रविवार को दिन में उन्होंने सिविल लाइंस स्थित एक होटल में जिलाध्यक्ष योगेश यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने का मंत्र दिया।
आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने का दिया मंत्र
उन्होंने कहा कि बूथ पर और मजबूती बनाएं, क्योंकि बूथ जीते तो चुनाव जीते। इसलिए सभी को अभी से एक-एक बूथ पर कितने मतदाता हैं, इसे परखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से जनता परेशान है। महंगाई, अपराध पर कोई अंकुश नहीं है। युवाओं को राेजगार नहीं मिल रहा है और सभी सपा की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। इस दौरान टिकट के लिए आवेदन करने वाले भावी उम्मीदवारों ने भी उनसे मुलाकात की तो उन्होंने कहा कि उनका आशीर्वाद सभी के साथ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति के बाद जल्द ही टिकट की घोषणा की जाएगी। इस दौरान इफ्तेखार हुसैन, नंदलाल निषाद नंदा, संदीप पटेल, भूपेंद्र श्रीवास्तव पीयूष, उमेश पाल, सलामत उल्ला, मो. शारिक, ऋचा सिंह, संदीप यादव आदि रहे।
पार्टी की नीतियों, उपलब्धियों का किया बखान
प्रयागराज : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दौरे तेज कर दिए हैं। झांसी से सपा से महापौर पद का चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ नेता राहुल सक्सेना के नेतृत्व में दारागंज क्षेत्र में कार्यक्रम कर लोगों को पार्टी की नीतियां और उपलब्धियां बताईं गईं। भूपेंद्र श्रीवास्तव पीयूष ने कहा कि सपा ही मात्र ऐसी पार्टी है, जिसने हमेशा सभी वर्गों के हित के लिए कार्य किया है। महिलाओं के हित में सपा सरकार में तमाम योजनाएं चलाईं गईं। युवाओं को रोजगार मुहैया कराए गए। इस दौरान अभिनव श्रीवास्तव, प्रखर श्रीवास्तव, आयुष सिंह, साहिल श्रीवास्तव आदि थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।