Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एक साथ छह मौतों से दहला रहा प्रयागराज का सरायलाल खातून गांव, शव घर लाए जाने पर मची चीख-पुकार

    By rajendra yadavEdited By: Ankur Tripathi
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 10:26 PM (IST)

    गुरुवार सुबह हादसे के करीब आठ घंटे बाद दोपहर लगभग दो बजे शवों का पोस्टमार्टम शुरू हुआ। इसके पहले मृतकों के स्वजन के अलावा नाते-रिश्तेदारों और करीबियों की पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भीड़ जुटी थी। इसमें महिलाएं भी शामिल थीं। वह बिलख रही थीं।

    Hero Image
    छह लोगों की मौत से पोस्टमार्टम हाउस से लेकर सरायलाल खातून उर्फ शिवगढ़ गांव के लोग बिलख पड़े

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। यह एक ऐसी अनहोनी थी जिसने जानने-सुनने वाले हर इंसान को दहला दिया। जिसके मुंडन के लिए देवी धाम जा रहे थे, उस बच्चे समेत परिवार के छह लोग काल के गाल में समा गए। वो भी  घर से निकलने के कुछ ही देर बाद। वे जीवित घर लौट नहीं सके, लाए गए उनके शव। हंडिया में हुए हादसे में छह लोगों की मौत से पोस्टमार्टम हाउस से लेकर सरायलाल खातून उर्फ शिवगढ़ गांव के लोग बिलख पड़े। एकसाथ छह लाशें देखकर लोगों की आखों से आंसू झरते रहे। महिलाओं के साथ बच्चे भी बिलखते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें

    प्रयागराज में बिजली के पोल से भिड़ी कार, बच्चे समेत परिवार के 6 लोगों की मौत; मुंडन कराने जा रहे थे विंध्याचल

    एक साथ छह शव घर लाए गए तो मची चीख-पुकार

    गुरुवार सुबह हादसे के करीब आठ घंटे बाद दोपहर लगभग दो बजे शवों का पोस्टमार्टम शुरू हुआ। इसके पहले मृतकों के स्वजन के अलावा नाते-रिश्तेदारों और करीबियों की पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भीड़ जुटी थी। इसमें महिलाएं भी शामिल थीं। वह बिलख रही थीं। लगभग 3:30 बजे सभी शवों का पोस्टमार्टम पूरा हुआ। इसके बाद एंबुलेंस से शवों को सरायलाल खातून उर्फ शिवगढ़ गांव ले जाया गया। शाम 4:25 बजे जैसे ही एंबुलेंस पहुंचीं मृतकों की परिवार की महिलाओं व बच्चों की चीत्कार ने लोगों को झकझोर दिया।

    यह भी पढ़िए

    Prayagraj Car Accident: ड्राइवर की झपकी ने उजाड़ा परिवार, बच्चे के जन्म की खुशी छिनी, अब गूंज रहा विलाप

    रसूलाबाद घाट पर एक साथ चली चिता भी

    भारी संख्या में जुटे लोगों की भी आंखें छलक गईं। हर कोई मृतकों के स्वजन को संभालने में लगा रहा। परिवार की कुछ महिलाओं ने शवों को एंबुलेंस से बाहर लाने की बात कही, लेकिन मना कर दिया गया। लगभग मिनट बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए रसूलाबाद घाट लेकर घरवाले रवाना हो गए। शाम को एकसाथ सभी शवों की अंत्येष्टि की गई।

    सांसद, विधायक पहुंचे, दी सांत्वना

    पोस्टमार्टम हाउस पर फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल, फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, एमएलसी निर्मला पासवान, व्यापारी नेता विजय गुप्ता आदि पहुंचे। मृतकों के स्वजन से मुलाकात कर सांत्वना दी। उधर, मृतकों के घर सोरांव विधायक गीता शास्त्री, ब्लाक प्रमुख प्रदीप सरोज, जिला पंचायत सदस्य खिन्नी लाल सरोज, हाजी इलियास खान आदि ने पहुंचकर घरवालों को ढांढस बंधाया।

    पुलिस फोर्स रही तैनात

    सरायलाल खातून उर्फ शिवगढ़ गांव में शवों के पहुंचने से पहले ही पुलिस यहां तैनात कर दी गई थी। सीओ सोरांव चिराग जैन, थाना प्रभारी अशोक कुमार आदि मौजूद थे। शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया, तब जाकर पुलिसकर्मी रवाना हुए।