Prayagraj Nagar Nikay Result 2023: ये रही जीतकर आए पार्षदों की लिस्ट, लगभग सीटों पर भाजपा का कब्जा
Prayagraj Nagar Nikay Result 2023 उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2023 के लिए मतगणना जारी है। धीरे-धीरे सभी निगमों के चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं। प्रयागराज मेयर चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आगे उमेश चंद्र गणेश केसरवानी आगे हैं। बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी की निर्णायक बढ़त है।

जागरण टीम, प्रयागराज, Prayagraj Nagar Nikay Result 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2023 के लिए मतगणना जारी है। धीरे-धीरे सभी निगमों के चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं। प्रयागराज मेयर चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आगे उमेश चंद्र गणेश केसरवानी आगे हैं। बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी की निर्णायक बढ़त है। गणेश केसरवानी 67,470 वोट पाकर पहले स्थान पर हैं। गणेश केसरवानी 55801 वोट से आगे हैं।
जीतकर आए पार्षदों की लिस्ट
भाजपा से गुलाब सिंह पटेल वार्ड 71 से जीते
वार्ड नम्बर 7 राजापुर से जीते निर्दलीय प्रत्याशी भास्कर पटेल
वार्ड 41 मम्फोर्डगंज से 1800 मत के साथ विजय विश्वास रावत
वार्ड 79 प्रीतम नगर से निवर्तमान पार्षद सरदार अमरजीत सिंह की पत्नी सुनीता सिंह रिकॉर्ड मतो से जीती
वार्ड नंबर 3 बमरौली से बीजेपी तारावती देवी निर्वाचित हुई।
वार्ड 36 मधवापुर से बसपा के कृष्ण कुमार पाठक जीते
मीनू तिवारी वार्ड नंबर 64 से विजय प्राप्त की
91 से काशान की पत्नी असमा बेगम विजयी
करेली वार्ड 93 से सपा से अब्दुल समद जीते
95 वार्ड से सपा नेता नेम यादव जीते
अटाला वार्ड 100 से सपा से सरफ़राज़ जीते।
वार्ड 87 साहिल अरोड़ा बीजेपी विजयी
वार्ड नंबर 93 से अब्दुल समद विजयी
वार्ड नंबर 54 से मिथिलेश सिंह विजयी
मीनू तिवारी वार्ड नंबर 64 से विजयी
वार्ड नंबर 84 राधा निषाद भाजपा विजयी
वार्ड नंबर 19 अंदावा बीजेपी के राम मिलन पासी विजई हुए
वार्ड नंबर 95 से नेम यादव सपा प्रत्याशी की 596 वोट से जीत
वार्ड 91 से काशान की पत्नी असमा बेगम विजयी
नंबर 93 से अब्दुल समद हुए विजयी
मुकुंद तिवारी की पत्नी मीनू तिवारी वार्ड नंबर 64 से विजय प्राप्त की
वार्ड 36 मधवापुर से बसपा के कृष्ण कुमार पाठक जीते
वार्ड नम्बर 98 से कांग्रेस से परवेज़ अखतर अंसारी की पत्नी मुमताज़ जीती
वार्ड नंबर 86 विद्या द्विवेदी विजयी
वार्ड 61 कर्नलगंज मे कुल पड़े मत 4045 मे से 3250 वोट पाकर आनन्द घिल्डियाल 'आनू' विजयी
प्रयागराज के वार्ड नंबर 12 प्रत्याशी मोमिना सिद्दीकी पत्नी अहमद अली की जीत
वार्ड नम्बर 10 से सूबेदार भारतीय जीत गए
वार्ड नम्बर 14 से सपा प्रत्याशी रामकुमार जीते
वार्ड नम्बर 37 से निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र यादव जीत
वार्ड नम्बर 56 से श्याम लाल गुप्ता जीते
वार्ड नंबर 63 पुराना कटरा से 2600 से सोनिका आनन्द अग्रवाल की जीत।
वार्ड 44 से सपा से आज़म जीते
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।