Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCR ने ट्रेनों की नई समय सारिणी जारी की, देखें 1 अक्‍टूबर से किन ट्रेनों का बदलेगा समय, कौन नई ट्रेनें चलेंगी

    By JagranEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Wed, 28 Sep 2022 01:52 PM (IST)

    उत्तर मध्य रेलवे ने ट्रेनों का नया समय सारिणी जारी कर दिया है। ट्रेनों का समय 1 अक्टूबर से बदलेगा। रेलवे ने प्रयाोगिक ठहराव के तौर पर कई ट्रेनों को नई समय सारिणी में स्थान दिया है। इसमें एक ट्रेन प्रयागराज जंक्शन से संबंधित है।

    Hero Image
    उत्तर मध्य रेलवे ने ट्रेनों की नया समय सारिणी जारी कर दी है। 1 अक्टूबर से यह लागू होगा।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे ने अपनी नई समय सारिणी जारी कर दी है। एक अक्टूबर से इसका क्रियान्वयन होगा। एनसीआर में शुरू हो गई पांच नई ट्रेनों को इसमें जगह मिली है। कई ट्रेनों के समय में पांच से दो घंटे तक अंतर आएगा। कुछ ट्रेनों को विस्तार व टर्मिनल में भी बदलाव हुआ है। एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई समय सारिणी एक अक्टूबर से लागू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई गाड़ियां

    1. गाड़ी संख्‍या 20957/20958 इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (सप्ताह में 03 दिन) ।

    2. गाड़ी संख्‍या 01825/01826 कानपुर-ब्रह्मवर्त मेमू विशेष (प्रतिदिन) एवं गाड़ी सं. 01827/01828 कानपुर-ब्रह्मवर्त मेमू विशेष (प्रतिदिन)।

    3. गाड़ी संख्‍या 20451/20452 नई दिल्ली-सोगरिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस (प्रतिदिन)।

    4. गाड़ी संख्‍या 04179/04180 फफूंद-इटावा मेमू विशेष (प्रतिदिन)।

    5. गाड़ी संख्‍या 04119/04120 खजुराहो-टीकमगढ़ विशेष (प्रतिदिन) ।

    इन ट्रेनों का विस्तार होगा

    1. गाड़ी सं.12403/04 प्रयागराज-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (प्रतिदिन) का गाड़ी सं.12403/12404 के साथ सप्ताह में 04 दिन वाया सीकर-चुरू-रतनगढ़।

    गाड़ी सं. 20403/20404 के साथ सप्ताह में 03 दिन वाया सीकर-झुंझुनू-लोहारू- चुरू-रतनगढ़ बीकानेर तक विस्तार, यह विस्तार दिनांक 01.10.22 से प्रभावी होगा।

    2. गाड़ी सं.12555/12556 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस (प्रतिदिन) का भटिंडा तक विस्तार।

    3. गाड़ी सं.19435/19436 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का आसनसोल तक विस्तार।

    गाड़ियों के टर्मिनल में परिवर्तन

    1. गाड़ी सं.22431/22432 प्रयागराज-उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (सप्ताह में 02 दिन) के टर्मिनल में परिवर्तन यह गाड़ी दिनांक 05.11.22 से प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज से चलेगी।

    गाड़ी संख्या में परिवर्तन

    गाड़ी संख्‍या 14111/14112 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस 11801/11802 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस के नाम से चलेगी।

    प्रायोगिक ठहराव

    रेलवे ने प्रयाोगिक ठहराव के तौर पर कई ट्रेनों को नई समय सारिणी में स्थान दिया है। इसमें एक ट्रेन प्रयागराज जंक्शन से संबंधित है। 14116/14115 प्रयागराज - डा. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस का डभौरा स्टेशन पर भी अब ठहराव होगा।

    टर्मिनल स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान समय में परिवर्तन

    1 - 12293 दुरंतो लोकमान्य तिलक ट.-प्रयागराज का अब प्रयागराज आगमन 12:45 की जगह 12:40 बजे होगा। यानी यह ट्रेन अब पांच 5 मिनट पहले आएगा।

    2 - 22129 तुलसी एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक ट.-प्रयागराज का अब प्रयागराज आगमन सुबह 08:45 बजे की जगह 08:40 बजे होगा। यानी 5 मिनट पहले प्रयागराज पहुंचेगी।

    3 - प्रयागराज होकर गुजरने वाली 14110 इंटरसिटी कानपुर-चित्रकूटधाम अब कानपुर से 11:10 जाएगी। पहले यह ट्रेन 11:05 पर जाती थी। इस ट्रेन के समय में भी 5 मिनट का अंतर आया है।

    4 - 14114 लिंक एक्सप्रेस देहरादून-सूबेदारगंज एक्स्रपेस का आगमन अभी तक 06:00 बजे होता था। लेकिन अब यह पांच मिनट पहले ही सूबेदारगंज आएगी। नया समय सुबह 05:55 होगा।