Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nav Samvatsar: शंखनाद कर नवसंवत्सर 2079 का स्वागत, समाज कल्‍याण की कामना की

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2022 01:44 PM (IST)

    Nav Samvatsar हनुमत निकेतन में आज प्रात पांच बजे भजन का आयोजन किया गया। वेदपाठी ब्राह्मणों ने स्वास्ति वाचन कर सभी के लिए मंगल कामना भी की। प्रभात बेला में घंटा घड़ियाल डमरू बजाकर सूर्य की पहली किरण के साथ नवसंवत्सर का स्वागत हुआ। स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती भी मौजूद रहे।

    Hero Image
    सृजन जनसेवा समिति की ओर से हनुमत निकेतन सिविल लाइंस में नव संवत्‍सर का भव्‍य स्‍वागत किया गया।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। हिंदू नव वर्ष आज है। ऐसे में प्रयागराज यानी संगमनगरी ने नवसंवत्सर 2079 का स्वागत आज शनिवार को सनातन परंपरा के अनुरूप उत्साह और उल्लास से शंखनाद कर किया। इस अवसर पर वेदपाठी ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रों के साथ समाज के कल्याण की भी कामना की। जगह-जगह नव वर्ष पर आयोजन हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई पीढ़ी अपने मूल्‍य और संस्‍कारों के प्रति रहें सतर्क : स्‍वामी वासुदेवानंद

    सृजन जनसेवा समिति की ओर से हनुमत निकेतन सिविल लाइंस में हुए इस आयोजन में श्रीराम जन्‍मभूति ती‍र्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के सदस्‍य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती भी शामिल हुए। उन्होंने वर्ष प्रतिपदा का महत्व बताने के साथ आम जन मानस को सनातनी परंपरा के निर्वाह के लिए प्रेरित किया। उन्‍होंने कहा कि नई पीढ़ी को अपने मूल्य और संस्कारों के प्रति सतर्क रहना होगा।

    हनुमत निकेतन में भजन व स्‍वास्ति वाचन

    हनुमत निकेतन में आज प्रात: पांच बजे भजन का आयोजन किया गया। वेदपाठी ब्राह्मणों ने स्वास्ति वाचन कर सभी के लिए मंगल कामना भी की। प्रभात बेला में उपस्थित जनमानस ने घंटा घड़ियाल, डमरू बजाकर सूर्य की पहली किरण के साथ नवसंवत्सर का स्वागत किया। इस मौके पर स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने नव संवत्सर पंचांग का भी विमोचन किया।

    विहिप कार्यकर्ताओं ने रोरी, अक्षत लगाकर किया स्‍वागत

    विहिप की ओर से अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में आने वाले लोगों का रोरी और अक्षत लगाकर स्वागत किया गया। नव वर्ष की बधाई भी दी गई। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कों और चौराहों को भगवा ध्वज से सजाया गया। आरएसएस के स्वयंसेवकों ने जिलेभर में एक लाख से अधिक ऊं अंकित ध्वज बांटे।

    शोभायात्रा निकाल किया नव वर्ष का स्वागत

    हिंदू नववर्ष (नवसंवत्सर) के उपलक्ष्य में परिवर्तन धार्मिक एवं सामाजिक संस्था ने जनजागरण शोभायात्रा निकाली। महिला, पुरुष, बच्चे व किन्नर हाथों पर भगवा ध्वज लेकर सड़कों पर निकले तो हर किसी की नजर उनके ऊपर टिक गई। यात्रा का नेतृत्व कर रहे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोनू गुप्त ने हिंदुओं से घरों पर भगवा ध्वज लगाने का आह्वान किया। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केशरवानी ने पूजन करके यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज अपना नववर्ष भूलता जा रहा है। ऐसे में हम सभी हिंदू समाज के लोगों की जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ी को हम अपने नव वर्ष से अवगत कराएं। संचालन राजेश केशरवानी ने किया। यात्रा में महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि, जय शरण गुप्ता, राजेश विश्वकर्मा, राम प्रसाद यादव, प्रांजल, पार्षद कुसुमलता व किरन जायसवाल, क्षमा दुबे आदि शामिल रहे।