आरुषी हत्याकांड में सजा के खिलाफ अपील पर दोबारा सुनवाई
नोएडा के चर्चित आरुषी-हेमराज हत्याकांड के आरोपी दंपति डा. राजेश तलवार और नुपुर तलवार की सजा के खिलाफ अपील पर दोबारा सुनवाई शुरू हो गई है। ...और पढ़ें

इलाहाबाद (जेएनएन)। नोएडा के चर्चित आरुषी-हेमराज हत्याकांड के आरोपी दंपति डा. राजेश तलवार और नुपुर तलवार की सजा के खिलाफ अपील पर दोबारा सुनवाई शुरू हो गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति वीके नारायण और न्यायमूर्ति एके मिश्रा की खंडपीठ ने जनवरी 2017 में लंबी बहस के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था।
यह भी पढ़ें:बिसाहड़ा के इकलाख हत्याकांड में आरोपी विशाल की जमानत मंजूर
अब दोबारा सुनवाई में कोर्ट ने सीबीआइ रिपोर्ट में कुछ बिंदुओं पर विरोधाभाषी और हत्या के समय चालू इंटरनेट राउटर के बारे में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। अपील पर अगली सुनवाई 31 अगस्त को होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।