Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा विधायक नीलम करवरिया को मिली धमकी, हिस्ट्रीशीटर पर आरोप Prayagraj News

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 13 Nov 2019 02:15 PM (IST)

    भाजपा विधायक नीलम करवरिया के पति उदयभान समेत उनके भाई पूर्व विधायक जवाहर हत्‍याकांड मामले में जेल में बंद हैं। मोबाइल पर अनजान नंबर से धमकी मिली है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    भाजपा विधायक नीलम करवरिया को मिली धमकी, हिस्ट्रीशीटर पर आरोप Prayagraj News

    प्रयागराज, जेएनएन। भाजपा विधायक नीलम करवरिया को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने एक हिस्ट्रीशीटर पर धमकी देने का आरोप लगाया है। हालांकि इस मामले में अभी रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई गई है। इससे परिवार के सदस्‍य परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेजा की विधायक हैं नीलम, उनके पति उदयभान भाइयों समेत जेल में बंद हैं

    अतरसुइया थाना क्षेत्र के खुशहाल पर्वत मोहल्ला निवासी नीलम करवरिया मेजा की विधायक हैं। उनके पति पूर्व विधायक उदयभान, जेठ पूर्व सांसद कपिलमुनि व देवर पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया को पूर्व विधायक जवाहर यादव उर्फ पंडित हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है। सभी दोष सिद्ध आरोपित नैनी जेल में सजा काट रहे हैं।

    मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई

    विधायक नीलम करवरिया का आरोप है कि सोमवार को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। इससे वह परेशान हो गईं। मंगलवार को उन्होंने एसएसपी से मिलकर मामले की शिकायत की, हालांकि मुकदमा नहीं दर्ज कराया। नीलम करवरिया का यह भी कहना है कि करीब चार माह पहले उनकी देवरानी को सिविल लाइंस में रोककर धमकी दी गई थी। तब मुकदमा दर्ज कराया गया था, लेकिन उस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी का फायदा उठाकर एक हिस्ट्रीशीटर उन्हें धमकी दे रहा है। इससे वह और उनका परिवार बेहद परेशान है।

    एसपी सिटी ने कहा, लिखित शिकायत पर कार्रवाई होगी

    विधायक नीलम करवरिया को धमकी देने के मामले में एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि लिखित शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।