Atiq Ahmed: जानिए कौन थे 3 हत्यारे जिन्होंने मीडिया के कैमरों के सामने अतीक और अशरफ को मारी गोली, देखें वीडियो
Atiq Ahmed यूपी के प्रयागराज में माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ की शनिवार गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया के सामने तीन लोगों ने दोनों पर अंधाधुंध ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ की शनिवार गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया के सामने तीन लोगों ने दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस का एक सिपाही भी घायल हो गया।
फायरिंग करने वाले तीनों लोगों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने वाले युवकों का नाम लवकेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश: वह पल जब मीडिया से बातचीत के दौरान गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। pic.twitter.com/7Nu9H9rpLJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2023
यूपी एसटीएफ ने असद का किया एनकाउंटर
बता दें कि यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में असद और उसके साथी गुलाम को उस समय मार गिराया जब वह मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस के पीछा करने पर दोनों ने टीम पर गोलियां बरसाई थी। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने उन पर जवाबी कार्रवाई शुरू की। मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए। इनमें ब्रिटिश बुलडॉग रिवाल्वर तथा जर्मन की वॉल्थर पिस्तौल शामिल है।
24 फरवरी को प्रयागराज में हुई थी उमेश पाल की हत्या
24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर को सरेआम अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। पुलिस ने जांच शुरू की तो सीसीटीवी कैमरों में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद, गुलाम, साबिर, अरमान और विजय चौधरी उर्फ उस्मान गोलियां चलाते हुए नजर आए थे। जिसमें गुड्डू मुस्लिम ने बम बरसाए थे। हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद, अशरफ, बेटे असद और पत्नी शाइस्ता परवीन का नाम भी शामिल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।