Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब होश आया तो आपत्तिजनक हालत में थे दोनों, देखते ही आंखों से बहे आंसू; आरोपित ने कही ऐसी बात- महिला रह गई दंग

    अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र में एक महिला ने पड़ोसी पर नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। महिला का दावा है कि आरोपी ने होटल में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर धमकाया। 12 जनवरी को घर में अकेले होने पर आरोपी ने फिर से दुष्कर्म किया। शिकायत के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

    By Sumit Kumar Sharma Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 23 Jan 2025 07:08 PM (IST)
    Hero Image
    जब होश आया तो आपत्तिजनक हालत में थे दोनों, देखते ही आंखों से बहे आंसू - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। क्वार्सी क्षेत्र की एक गरीब महिला को नौकरी दिलाने के बहाने उसका पड़ोसी होटल में ले गया। वहां नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण किया। गुरुवार को महिला ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्वार्सी क्षेत्र के एक इलाके की महिला ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह किराये के मकान में रहती है। पति मजदूरी करते हैं। पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने कहा था कि मैं कोठी में काम लगवा दूंगा। मेरी कोठी वालों से अच्छी जान-पहचान है। डेढ़ माह पहले आरोपित बहाने से महिला को महेशपुर पुल के नीचे होटल में ले गया।

    वहां बिरयानी खिलाई, जिसमें नशीला पदार्थ मिला दिया। बिरयानी खाने के बाद महिला बेहोश हो गई। जब होश आया तो आरोपित महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में था। महिला ने रोते हुए विरोध किया तो आरोपित नौकरी लगवाने का झांसा देने लगा।

    डरा-धमकाकर महिला से किया दुष्कर्म 

    12 जनवरी को दोपहर तीन बजे महिला घर पर अकेली थी। पति मजदूरी पर गए थे। तभी आरोपित आ गया और बोला कि मैंने होटल में तुम्हारी अश्लील वीडियो बना ली है। अगर बात नहीं मानी तो उसे प्रसारित कर देगा। डरा-धमकाकर महिला से दुष्कर्म किया।

    धमकी दी कि किसी को बात बताई तो पति व बच्चों को जान से मार देगा। साथ ही मुहल्ले में भी नहीं रहने देगा। मामले में थाना क्वार्सी में प्रार्थना पत्र दिया, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी संजीव सुमन ने थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

    ये भी पढे़ं -

    Mathura News: पुलिसकर्मी ने वकील को मारा थप्पड़, आक्रोशित वकीलों ने सिविल लाइन चौकी को घेरा