Mathura News: पुलिसकर्मी ने वकील को मारा थप्पड़, आक्रोशित वकीलों ने सिविल लाइन चौकी को घेरा
मथुरा के अतिरिक्त परिवार न्यायालय में विवाद बढ़ने पर एसएसएफ जवान द्वारा अधिवक्ता को थप्पड़ मारने से मामला गंभीर हो गया। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सिविल लाइंस चौकी का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और तीन घंटे तक हंगामा किया। बार एसोसिएशन के हस्तक्षेप और एसपी सिटी की वार्ता के बाद मामला शांत हुआ। जवान के खिलाफ केस दर्ज हुआ और उसे निलंबित कर दिया गया।
जागरण संवाददाता, मथुरा। अतिरिक्त परिवार न्यायालय में लंबित एक मुकदमे में एक पक्षकार द्वारा न्याय पालिका की गरिमा के विरुद्ध शब्दावली प्रयोग किए जाने को लेकर अधिवक्ताओं में विवाद हो गया। इस पर मौके पर पहुंचे विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) पक्षकार को पकड़कर सिविल लाइंस चौकी ले आई।
आक्रोशित अधिवक्ता भी चौकी पहुंच गए। जहां एसएसएफ जवान और अधिवक्ताओं की कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि एसएसएफ जवान ने बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव को थप्पड़ मार दिया। इससे अधिवक्ता और आक्रोशित हो गए।
वकीलों ने किया चौकी का घेराव
अधिवक्ताओं ने चौकी का घेराव कर जाम लगा दिया। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीन घंटे तक चले हंगामा के बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव और एसपी सिटी ने मामले को संभाला। संयुक्त सचिव ने एसएसएफ जवान के खिलाफ सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अतिरिक्त परिवार न्यायालय में लंबित एक मुकदमे में एक पक्षकार अभिषेक अग्रवाल ने गुरुवार दोपहर एक बजे न्यायपालिका की गरिमा के विरुद्ध शब्दावली प्रयोग कर दिया। इसको लेकर उनकी कुछ अधिवक्ताओं से कहासुनी और विवाद हो गया। इसपर अभिषेक अग्रवाल ने अधिवक्ताओं के साथ मारपीट व गाली-गलौज कर दी।
न्यायालय की सुरक्षा में लगे विशेष सुरक्षा बल के जवान उसे सिविल लाइंस पुलिस चौकी पर ले आए। आक्रोशित अधिवक्ता भी पुलिस चौकी पर पहुंच गए। इसी दौरान एसएसएफ जवानों की अधिवक्ताओं से कहासुनी शुरू हो गई। कहासुनी धक्का-मुक्की व तीखी नोकझोंक में बदल गई।
इसी दौरान एसएसएफ जवान कृष्ण कुमार ने बार के संयुक्त सचिव संदीप कुमार शर्मा को थप्पड़ मार दिया। घटना की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने सिविल लाइंस पुलिस चौकी घेराव कर दिया और कचहरी रोड पर जाम लगा दिया।
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे की सूचना पर कोतवाली, गोविंद नगर, सदर, हाईवे थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने रूट डायवर्ट करके वाहनों को निकाला। करीब तीन घंटे तक अधिवक्ताओं ने चौकी का घेराव जारी रखा।
हंगामे की सूचना पर एसपी सिटी डा.अरविंद कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, सचिव शिव कुमार लवानिया मौके पर पहुंचे और वार्ता करके अधिवक्ताओं को शांत कराया। एसपी सिटी ने एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को मामले से अवगत कराया। इसके बाद संयुक्त सचिव संदीप शर्मा का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया।
साथ ही उनके शिकायती-पत्र पर एसएसएफ जवान के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। बार के अध्यक्ष प्रदीप कुमार व सचिव शिव कुमार लवानिया ने कहा कि जो भी घटना हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। बार एसोसिएशन प्रत्येक अधिवक्ताओं के साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मी के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई भी कर दी गई है। इस मौके पर बार के पूर्व सचिव राजकुमार उपाध्याय, गोपाल शर्मा, हरिओम शर्मा, त्रिलोक चंद शर्मा, जितेंद्र चौधरी, बिट्टू शर्मा, पवन सिंह, राधाचरण उपाध्याय, रजनीश उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।