Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sir Syed Day 2022 : हिंदू-मुस्‍लिम दो खूबसूरत आंखें, दोनों की आत्‍मा हिंदुस्‍तान में बसी : कुलपति

    By Jagran NewsEdited By: Anil Kushwaha
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 11:40 AM (IST)

    Sir Syed Day 2022 अलीगढ़ मुस्‍लिम यूनिवर्सिटी के संस्‍थापक सर सैयद अहमद खां का आज जन्‍मदिवस समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कुलपति ने कहा सर सैयद अहमद खान ने कहा था हिंदू मुस्लिम हिंदुस्तान की दो खूबसूरत आंखें हैं।

    Hero Image
    सर सैयद डे पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते एएमयू कुलपति प्रो. तारिक़ मंसूर ।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Sir Syed Day 2022 : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खां का जन्म दिवस समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है। गुलिस्तान-ए-सैयद में यह महफिल सजी है। पहले ये यह आयोजन एथलेटिक्स मैदान में होना था लेकिन पानी भरने के कारण कार्यक्रम स्थल बदलना पड़ा। पार्क में यह दूसरा बड़ा आयोजन हो रहा है। इससे पहले 2015 में दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया था। आज के सर सैयद दिवस समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष, प्रख्यात कानूनविद व एमिटी विश्वविद्यालय के उन्नत कानूनी अध्ययन संस्थान के विशिष्ट प्रोफेसर डा. ताहिर महमूद हैं। पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष और पटना उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी विशिष्ट अतिथि बनाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढें : Sir Syed Day 2022 : सर सैयद के चमन से निकले छात्रों ने दुनियाभर में जलाए ज्ञान के दीप

    हिंदू मुस्‍लिम हिंदुस्‍तान की दो खूबसूरत आंखें

    कुलपति ने कहा, सर सैयद अहमद खान ने कहा था हिंदू मुस्लिम हिंदुस्तान की दो खूबसूरत आंखें हैं। दोनों का धर्म अलग हो सकता है, लेकिन दोनों की आत्मा हिंदुस्तान में बसी हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एएमयू के दीक्षा समारोह में शामिल हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनिवर्सिटी के 200वें स्थापना दिवस समारोह को ऑनलाइन संबोधित किया था। जो हमारे लिए बहुत गर्व की बात है।

    इसे भी पढें : Sir Syed Day 2022 : नौरंगीलाल में पढ़कर सर सैयद के पुत्र बने थे इलाहाबाद हाईकोर्ट के पहले जज