Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या है Farmer Registry? जिसे नहीं करवाने के चलते यूपी के लाखों किसान परेशान

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 04:31 PM (IST)

    Farmer Registry किसान सम्मान निधि से लेकर खाद-बीज तक की सब्सिडी पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री जरूरी है। अलीगढ़ जिले में अब तक 2.5 लाख किसानों ने फार्मर ...और पढ़ें

    Hero Image
    Farmer Registry: सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की। जागरण ग्राफ‍िक्‍स

    जागरण संंवाददाता, अलीगढ़। Farmer Registry: किसानों को पारदर्शिता से योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की है। अब किसान सम्मान निधि से लेकर खाद-बीज तक की सब्सिडी इसी के माध्यम से मिलेगी।

    अनाज बिक्री में भी इसका फायदा मिलेगा, लेकिन जिले में अब तक 2.5 लाख किसान इसे नहीं बनवा सके हैं। अलीगढ़ की पांच तहसीलों में से 4.1 लाख किसानों में से अब तक महज 1.6 लाख ने फार्मर रजिस्ट्री बनवाई है। जल्द फार्मर रजिस्ट्री न बनने पर अब शेष किसानों की सम्मान निधि पर भी असमंजस है। प्रस्तुत है सुरजीत पुंढीर की रिपोर्ट

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य बिंदु

    • 5 तहसील हैं कुल जिले में
    • 1231 राजस्व गांव हैं
    • कुल 1191 गांव में शुरू हो चुका पंजीकरण
    • 239 गांव में शनिवार से हुई शुरुआत

    यह भी पढ़ें- होली पर पैक रहेगा Nainital, आप भी प्‍लान कर रहे हैं ट्रिप तो जल्‍दी करें; होटलों में 70 प्रतिशत रूम बुक

    किसान वार स्थिति

    • 4.10 लाख किसान जिले में ले रहे हैं सम्मान निधि
    • 1.60 लाख ने ही अब तक कराया है फार्मर रजिस्ट्री
    • 2.50 लाख किसानों का अभी पंजीकरण होना है बाकी
    • 1.28 लाख सबसे अधिक सीएससी से हुए हैं पंजीकरण
    • 27797 किसानों ने ही स्वयं किया है इसका पंजीकरण
    • 137 किसानों का सहायक ने कराया है अब तक पंजीकण
    • 3343 गांव में कैंप लगाकर हुआ है पंजीरकरण

    प्रतिशत में आंकड़े

    • 38.88 प्रतिशत किसानों का हुआ है जिले में पंजीकरण
    • 42.77 प्रतिशत गभाना में सबसे अधिक हुए हैं पंजीकरण
    • 36.42 प्रतिशत किसानों ने सबसे कम अतरौली में कराया है पंजीकरण

    जागरण ग्राफि‍क्‍स

    यह है जिले में स्थिति

    • तहसील, कुल राजस्व गांव, काम शुरू करने वाले गांव
    • अतरौली, 309, 296 
    • गभाना, 159, 157
    • इगलास, 188, 86
    • खैर, 182, 175
    • कोल, 393, 377

    इस तरह हुए हैं नामांकन

    • तहसील, पंजीकृत किसान, कुल फार्मर रजिस्ट्री
    • अतरौली, 128440, 46782
    • गभाना, 52770, 22571
    • इगलास, 55259, 22755
    • खैर, 64336, 24923
    • कोल, 109645, 42561

    यह भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi: एक लापरवाही से अटकी हजारों किसानों की 19वीं किस्त, अन्‍नदाता परेशान

    नामांकन की यह है स्थिति

    • स्वयं नामांकन, सीएससी नामांकन, सहायक नामांकन, कैंप
    • अतरौली, 6592, 39450, 17, 724
    • गभाना, 4244, 17591, 5, 731
    • इगलास, 3922, 18504, 77, 252
    • खैर, 4703, 19214, 8, 998
    • कोल, 8327, 33566, 30, 638

    ऐसे कर सकते हैं आवेदन

    फार्मर रजिस्ट्री (डिजिटल आइडेंटिटी-गोल्डेन कार्ड) के लिए upfr.agristack.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण कराकर आनलाइन माध्यम से कोई भी किसान फार्मर रजिस्ट्री का पंजीकरण कर सकता है। इसके लिए किसान के पास खतौनी, आधार कार्ड व आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर (जिस पर ओटीपी प्राप्त हो सके) होना आवश्यक है। इसके अलावा किसान किसी भी जन सुविधा केंद्र पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री का पंजीकरण कर सकते हैं। किसान को गाटा संख्या के लिए खतौनी या गाटा संख्या की जानकारी होना चाहिए। फार्मर रजिस्ट्री पंचायत सहायक/ लेखपाल/ प्राविधिक सहायक (कृषि) के माध्यम से भी कराई जा सकती है।

    किसानों को यह मिलेगा फायदा

    फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को कई लाभ मिलेंगे। इसके बाद बार-बार ई-केवाईसी कराने की आवश्यकता नहीं रहेगी। बैंक से डिजिटल केसीसी के माध्यम से अधिकतम दो लाख रुपये का लोन बिना किसी दस्तावेज के पात्रता के अनुसार उसी दिन प्राप्त किया जा सकता है। कृषि व कृषि से जुड़े विभाग की सभी योजनाओं में सब्सिडी का लाभ पारदर्शी तरीके से उपलब्ध होगा। किसान को फसली ऋण व फसल बीमा की क्षतिपूर्ति तथा आपदा राहत प्राप्त करने में आसानी होगी। अनाज बिक्री में भी फायदा मिलेगा। यूरिया-खाद की खरीद आसान होगी। सब्सिडी खाते में आएगी।

    फार्मर रजिस्ट्री का काम जिले में तेजी से चल रहा है। किसानों से अपील है कि जल्द से जल्द इसकी प्रक्रिया पूरी करा लें। फार्मर रजिस्ट्री से ही योजनाओं का लाभ मिलेगा। -  पंकज कुमार, एडीएम प्रशासन