Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिनकी सेवा का संकल्प था महान, आज ऐसे योद्धाओं का होगा सम्मान Aligarh news

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Sep 2021 06:18 AM (IST)

    सामाजिक सरोकारों के प्रति दैनिक जागरण ने हमेशा अग्रणीय भूमिका निभाई है। कोरोना संकट काल जिसमें स्वास्थ्य ही नहीं नगर निगम पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी-फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ सामाजिक संगठनों युवाओं ने सेवा का जो महान संकल्प लिया वह अनुकरणीय था।

    Hero Image
    दैनिक जागरण व ओजोन सिटी ग्रुप की ओर से बुधवार को ‘अलीगढ़ कोरोना योद्धा सम्मान-2021’ समारोह का आयोजन किया जाएगा।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता।  कोरोना योद्धाओं का इंतजार खत्म हुआ। दैनिक जागरण व ओजोन सिटी ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को ‘अलीगढ़ कोरोना योद्धा सम्मान-2021’ समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें कोरोना महामारी के दौरान संकल्प लेकर लोगों की सेवा व मदद करने वाले योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से ओजोन सिटी सभागार में शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए इन योद्धाओं का मनोबन ऊंचा उठाए रखना बहुत जरूरी

    सामाजिक सरोकारों के प्रति दैनिक जागरण ने हमेशा अग्रणीय भूमिका निभाई है। कोरोना संकट काल, जिसमें स्वास्थ्य ही नहीं, नगर निगम, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी-फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ सामाजिक संगठनों, युवाओं ने सेवा का जो महान संकल्प लिया, वह अनुकरणीय था। इनके काम से खुश होकर इन्हें कोरोना योद्धा व कोरोना वारियर की संज्ञा देकर पूरी दुनिया ने हौसला बढ़ाया। खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए इन योद्धाओं का मनोबन ऊंचा उठाए रखना बहुत जरूरी है। ऐसे योद्धाओं को दैनिक जागरण की ओर से अलीगढ़ कोरोना योद्धा सम्मान-2021’ प्रदान किया जाेगा। दैनिक जागरण की ओरर से सम्मानित किए जाने की सूचना मिलते ही कोरोना योद्धा खुशी से झूम उठे। सभी आयोजन में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं। समारोह में सभी कोरोना योद्धाओं के योगदान पर प्रकाश भी डाला जाएगा।

    सभी ने पूरे मनोयोग से अपने दायित्‍व को निभाया

    कोरोना की दूसरी लहर का हमारे योद्धाओं ने डटकर मुकाबला किया। चिकित्सक हो या अन्य स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी हो या फील्ड में आकर काम करने वाले नगर निगम के कर्मचारी सभी ने पूरे मनोयोग से अपने दायित्व का निर्वाह किया। सामाजिक संगठनों, युवाओं, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स का पूरा सहयोग रहा। इनमें कुछ ऐसे भी योद्धा रहे, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी। मानवता पर आई आपदा को हराने तक जंग लड़ी। भूखों को रोटी खिलाई तो अस्पताल भी पहुंचाया। खुद भी संक्रमित हो गए, मगर फिर से मोर्चे पर आ डटे।

    ये भी हैं सहयोगी

    • - पावर्ड बाइ-आरजी ग्रुप आफ एजुकेशन
    • - स्पांसर्ड बाइ कोनार्क पाइप
    • - ड्राइविन बाइ-हुंडई
    • - श्री साईं आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल,
    • - बंसल क्लासेज
    • - विवेकानंद कालेज आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट
    • - जीवन ज्योति इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइसेंस
    • स्थल-ओजोन सिटी सभागार, अलीगढ़।

    दिनांक-22 सितंबर, 2021

    समय- दोपहर 12 बजे।