अलीगढ़: सोता रहा परिवार चोरो ने ढाई लाख की नगदी व 12 तोला सोना कर दिया पार
अलीगढ़ में चोरों ने घर से ढाई लाख की नगदी व बारह तोला सोने के आभूषण साफ़ कर दिए। पीड़ित ने बताया कि परिवार के सभी लोग अपने-अपने कमरों में सोये हुए थे व सुबह जागने के बाद अलमारी वाले कमरे में देखा तो उसमे सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला।

अलीगढ़, जागरण टीम: अलीगढ़ के टप्पल के गांव स्यारौल में बीती रात्रि चोरो ने घर से ढाई लाख की नगदी व बारह तोला सोने के आभूषण चोरी किये, घटना के सम्बन्ध में पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर दी।
पीड़ित लोकेन्द्र पुत्र सरदार सिंह निवासी ग्राम स्यारौल थाना टप्पल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीती रात्रि रोजाना कि भांति अपने पूरे परिवार के साथ अपने-अपने कमरों में सोये हुए थे व सुबह जागने के बाद अलमारी वाले कमरे में देखा तो उसमे सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला जिसे देखकर परिजन दंग रह गए।
पीड़ित लोकेन्द्र ने बताया कि अस्त-व्यस्त सामान की जाँच पड़ताल के बाद पता चला कि चोर घर से 12 तोला सोने के आभूषण व ढाई लाख कि नगदी चुरा ले गए हैं। घटना की जानकारी के बाद पुलिस के 112 नंबर पर सूचना दी तो सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व घटना के सम्बन्ध में जाँच-पड़ताल की। पीड़ित लोकेन्द्र ने घटना के सम्बन्ध में थाना पुलिस को तहरीर दे दी हैं।
बता दे कि ग्राम स्यारौल में पूर्व में भी कई बार चोरी हो चुकी हैं जिनका आज तक कोई खुलासा नहीं हो सका हैं। पीड़ित लोकेन्द्र बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायर का कार्य करते हैं।
एसआई राहुल कुमार ने बताया कि घटना की तहरीर मिल गयी हैं व घटना के सम्बन्ध में जाँच-पड़ताल जारी हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिन प्रतिदिन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आलाधिकारियो को दिशा-निर्देश दे रहे हैं, वहीं टप्पल थाना क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश कम होता दिखाई नहीं दे रहा हैं व अपराधी बेखौफ होकर घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं जिससे लोगो में भय व्याप्त हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।