Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने में जुटे अफसर, सेंटर प्वाइंट पर तोड़ी पुरानी दुकानें, देखते रहे गए नेता

    By Edited By:
    Updated: Sat, 29 Dec 2018 05:25 PM (IST)

    अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने की मुहिम ने तेजी पकड़ ली है। इसी मुहिम के तहत शनिवार को सेंटर प्वाइंट चौराहे का सुंदरीकरण करने के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया गया।

    अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने में जुटे अफसर, सेंटर प्वाइंट पर तोड़ी पुरानी दुकानें, देखते रहे गए नेता

    अलीगढ़ (जेएनएन)। अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने की मुहिम ने तेजी पकड़ ली है। शहर को अतिक्रमण से मुक्त और स्मार्ट बनाने में अफसर जी जान से जुटे हुए हैं। इसी मुहिम के तहत शनिवार को सेंटर प्वाइंट चौराहे का सुंदरीकरण करने के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इसके तहत पुरानी दुकानें और भवनों को ध्वस्त किया गया। व्‍यापारियों ने अभियान का जमकर विरोध किया, लेकिन उनकी एक न चली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं चली भाजपा पदाधिकारियों की
    खास बात यह रही कि अभियान के तहत पुरानी दुकानों के साथ-साथ टीकाराम मंदिर परिसर की दीवार भी चपेट में आ गई। दुकानों ने भाजपा के पदाधिकारियों को फोन किए। भाजपा के पदाधिकारी मौके पर पहुंच भी गए, लेकिन अधिकारियों ने एक न सुनी। सांसद और विधायकों ने भी प्रशासन को फोन किए, लेकिन अधिकारियों ने एक न सुनी।

    विधायक के नेतृत्व में नगर आयुक्त से मिले व्यापारी
    सेंटर प्वाइंट चौराहा पर सुंदरीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रुकवाने के लिए कोल विधायक अनिल पाराशर के नेतृत्व में व्यापारी नगर आयुक्त से शुक्रवार को मुलाकात की थी। नगर आयुक्त ने नक्शा के आधार पर फिर से निरीक्षण कराने का आश्वासन दिया था। अलीगढ़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र वाष्र्णेय ने कहा कि पिछले साठ साल से टीकाराम मार्केट में व्यापार किया जा रहा है। पूरा मार्केट आगे के पिलर्स पर रुका हुआ है। यदि अतिक्रमण था तो उसकी इतने लंबे समय तक अवहेलना क्यों की गई?

    स्मार्ट सिटी बनाने में सभी करें सहयोग
    व्यापारी नेता ज्ञानचंद्र वाष्र्णेय ने कहा कि कहा कि नए बसे सेंटर प्वाइंट को छोड़कर पुराने शहर के व्यस्त चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करें। कोल विधायक अनिल पाराशर ने कहा कि स्मार्ट सिटी को देखते हुए सभी को सहयोग करना चाहिए।  इस मौके पर सुरेश चंद्र पेठे वाले, राजीव जलाली, पंकज शर्मा मौजूद थे।