Amrit Mahotsav : अमृत महोत्सव डाक टिकट की डिजाइन तैयार करेंगे विद्यार्थी, 31 को हाेेेगी प्रतियोगिता
Aligarh news आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। इसके बाद अब महोत्सव पर डाक टिकट जारी करने की बारी है। इसके लिए स्कूलों में प्रतियोगिता करायी जाएगी जिसके जरिए बच्चों से डाक टिकट की डिजाइन तैयार करायी जाएगी।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh news आजादी का अमृत महोत्सव जिले समेत पूरे राज्य व देशभर में धूमधाम से मनाया गया। समस्त बोर्ड से संबद्ध स्कूल-कालेजों के विद्यार्थियों ने भी इस Amrit Mahotsav में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। अब इन्हीं विद्यार्थियों के हाथों में आजादी के अमृत महोत्सव के डाक टिकट डिजाइन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। महोत्सव के डाक टिकट की डिजाइन छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार की जाएगी।
विद्यार्थियों के बीच करायी जाएगी प्रतियोगिता
माध्यमिक, सीबीएसई, आइसीएसई समेत सभी बोर्ड से संबद्ध स्कूल-कालेजों के विद्यार्थियों के बीच डिजाइन तैयार करने की प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसमें सभी विद्यार्थी अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आकर्षक डाक टिकट डिजाइन तैयार करेंगे। 31 अक्टूबर को सभी शिक्षण संस्थानों में प्रतियोगिता कराई जानी है। डीआइओएस सुभाष बाबू गौतम ने बताया कि सभी शिक्षण संस्थानों के संचालकों को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। हर विद्यालय को इसमें शत-प्रतिशत भागीदारी करानी है। उत्कृष्ट डिजाइन को राज्यस्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा। इनमें से सर्वश्रेष्ठ पांच डिजाइन को राष्ट्रीयस्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा। सर्वोत्तम डिजाइन बनाने वाले विद्यार्थी को 26 जनवरी 2023 को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत भी किया जाएगा।
17 ओल्ड ब्वायज ने ही खुद आकर डाले वोट
अलीगढ़ । एएमयू ओल्ड व्बायज एसोसिएशन के लिए मंगलवार को सिर्फ 17 मतदाताओं ने तहसील परिसर में खुद आकर वोट डाले। इससे पहले 15 अक्टूबर को डाक मतपत्रों से मतदान हो चुका है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दोनों दिन मिलाकर कितने वोट पड़े हैं। मतगणना 20 अक्टूबर को तहसील परिसर में ही होगी। कुल 7300 मतदाताओं में 1614 वोट वापस हुए हैं। इससे पहले 2013 में चुनाव में 5300 वोट थे। इस बार 2000 वोट बढ़े है। इस बार सभी मतपत्र पंजीकृत डाक से ही भेजने की अनिवार्यता थी। तीन साल के कार्यकाल के बाद 2016 में चुनाव होना था लेकिन नहीं हुआ। इस साल चुनाव हुआ है। मुख्य चुनाव अधिकारी एसडीएम कोल संजीव ओझा ने बताया कि 17 लोगों ने आकर मतदान किया है। इससे पहले 15 अक्टूबर को डाकमतपत्र से मतदान हो चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।