Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh civic elections 2022 : सपा के चुनाव प्रभारी ने दिया मंत्र, बूथ जीत लोगे तो चुनाव जीत जाओगे

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 10:35 AM (IST)

    Aligarh civic elections 2022 अलीगढ़ नगर निकाय चुनाव करीब आते ही समाजवादी पार्टी ने सक्रियता बढ़ा दी है। चुनाव को लेकर शहर के जेल रोड पर समीक्षा बैठक हुई जिसमें पार्षद पद के दावेदारों को से आवेदन लिए गए। दावेदार समर्थकों संग नारेबाजी करते हुए सपा कैंप कार्यालय पहुंचे।

    Hero Image
    जेल रोड स्थित सपा के कैंप कार्यालय में समीक्षा बैठक में भाग लेते स्थानीय निकाय चुनाव प्रभारी ।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh civic elections 2022 : निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने सक्रियता बढ़ा दी है। शहर के जेल पुल रोड पर निकाय चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इसमें पार्षद पद के दावेदारों को बुलाया गया और उनसे आवेदन लिए गए। दावेदार अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए सपा कैंप कार्यालय पहुंचे। यहां आवेदन महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी के पास जमा किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकजुटता पर जोर

    मुख्य अतिथि स्थानीय निकाय चुनाव प्रभारी ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) सीट से विधायक नवाब जान व गुन्नौर विधायक रामखिलाड़ी यादव ने कहा कि बूथ पर जीतने से ही निकाय चुनाव में जीत हासिल होगी। एकजुटता ही हमारी जीत का मूलमंत्र है। टिकट के लिए कई दावेदारी तो कर रहे हैं लेेकिन एक को ही मिलेगी। बाकी आपस में मिलकर टिकट पाने वाले को ही जिताएं। इस मौके पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह, निवर्तमान जिलाध्यक्ष गिरीश यादव, सदस्यता अभियान प्रभारी मो. उस्मान, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी, निवर्तमान महासचिव मनोज यादव, निवर्तमान उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, पूर्व विधायक हाजी जमीरुल्ला खां, मो. सगीर, विनोद सविता, अज्जू इस्हाक, प्रशांत वाल्मीकि, आमिर आबिद, इसरार सोलंकी, आमिर, शाकिर, कबीर खान, रहीमुद्दीन, सालिम उपस्थित रहे। इससे पूर्व निकाय चुनाव प्रभारी विधायकों का स्वागत ख्वाजा हसन जिब्रान के आवास पर किया गया। शहजाद अल्वी, नसीम हैदर, अफजल हमीद, मुकेश सूर्यवंशी, सैफुर रहमान उपस्थित रहे।

    विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार ने किया दुरुपयोग, अब नहीं होने देंगे

    अलीगढ़ । समाजवादी पार्टी के नगर निकाय चुनाव प्रभारी ठाकुरद्वारा(मुरादाबाद) सीट से विधायक नवाब जान ने भाजपा सरकार पर विधानसभा चुनाव में वोटिंग मशीन और मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया। इसका परिणाम सबके सामने है। हम बहुत कम अंतराल से चुनाव हारे हैं। सपा को जनता ने भरपूर समर्थन दिया है। कहा कि सपा पूरे दमखम के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी। कहा कि जिताऊ-टिकाऊ और जनता के बीच रहने वाले कार्यकर्ता को पार्टी टिकट देंगे। धनबल और बाहुबल के बदौलत टिकट का वितरण नहीं किया जाएगा।

    अब हवा बदल चुकी है

    मंगलवार को जेल पुल रोड स्थित सपा के कैंप कार्यालय पर मीडिया से बातचीत में सपा विधायक ने कहा कि अब हवा बदल चुकी है। पार्टी अब बीते दिनों को भुलाकर आने वाले कल से उम्मीद लगाए हुए है। सपा का आने वाला कल बेहतर होगा। एेसा यहां के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के जोश और जज्बे को देखकर लग रहा है। प्रदेश की गुन्नौर विधायक राम खिलाड़ी यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह निकाय चुनाव में मतदाता सूची में हेरफेर की कोशिश की जा रही है। मगर अब हम सतर्क हो चुके है। कार्यकर्ताओं से कह चुके हैं। ऐसा नहीं होने देंगे। इसको लेकर पार्टी पूरी तरह से सचेत है। हमारे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की नजर मतदाता सूची पर है। इस पर फोकस कर चुके हैं। इस मौके पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष गिरीश यादव, विनोद सविता, अज्जू इश्हाक, लक्ष्मी धनगर उपस्थित रहे।

    चुनाव प्रभारी के सामने भिड़े सपा नेताओ के दो गुट

    समाजवादी पार्टी के निकाय चुनाव प्रभारी के सामने गुटबाजी खुलकर सामने आई। सपा नेताओं के दो गुट प्रभारियों के सामने भिड़ गए। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एक पूर्व पार्षद जो पार्टी से पार्षद का टिकट मांग रहे है, उन्हें मंच पर क्यों बैठाया?

    इसे भी पढ़ें : Hathras News : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दो नवंबर को हाथरस आएंगे, श्री कृष्ण लीला कार्यक्रम में शामिल होंगे