Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hathras News : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दो नवंबर को हाथरस आएंगे, श्री कृष्ण लीला कार्यक्रम में शामिल होंगे

    By Jagran NewsEdited By: Anil Kushwaha
    Updated: Mon, 31 Oct 2022 07:19 PM (IST)

    Hathras News डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक दो नवंबर को हाथरस आएंगे। यहां रामलीला ग्राउंड हाथरस में स्‍थानीय श्रीकृष्‍ण लीला में मुख्‍य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। करीब एक घंटे के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम भाजपाइयों से भी चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे।

    Hero Image
    डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक दो नवंबर बुधवार को हाथरस आ रहे हैं।

     हाथरस, जागरण संवाददाता। Hathras News : डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक दो नवंबर बुधवार को हाथरस आ रहे हैं। वह रामलीला ग्राउंड हाथरस में स्थानीय श्रीकृष्ण लीला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। करीब एक घंटे के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम भाजपाइयों से भी चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। डिप्टी सीएम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंस वध लीला कार्यक्रम में होंगे शामिल

    डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक बुधवार की सुबह 10:45 मिनट हेलीकाप्टर से हाथरस पुलिस लाइन में स्थित हेलीपेड पर उतरेंगे। यहां से कार द्वारा 10:55 बजे सीधे रामलीला ग्राउंड आएंगे। यहां हाथरस रोट समिति के तत्वावधान में 132वें वार्षिक कंस वध लीला कार्यक्रम में वह शामिल होंगे। डिप्टी सीएम श्रीकृष्ण-बलराम को तिलक लगाकर कंस बधन के लिए प्रस्थान कराएंगे।

    निकाय चुनाव को लेकर होगा मंथन

    मथुरा की बृज लोक कला फाउंडेशन द्वारा लीला का आयोजन किया जाएगा। डिप्टी सीएम यहां एक घंटे रहेंगे। डिप्टी सीएम के यहां आने की जानकारी के बाद प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। पार्टी के सांसद और विधायकों के अलावा एमएलसी और जिला पंचायत अध्यक्ष, पार्टी के जिलाध्यक्ष को दे दी गई है। इस बीच डिप्टी सीएम पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निकाय चुनाव को लेकर मंथन भी करेंगे।

    इसे भी पढें : Aligarh News : अलीगढ़-कासगंज गंगा क्षेत्र में दिखेगी डाल्‍फिन की अठखेलियां, बनेंगे चार वाच टावर