Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP: नौरंगाबाद पहुंचे श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत गोपाल दास, मंदिर उद्घाटन की जानकारी पर झूमे भक्त

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 12:40 PM (IST)

    Shri Ram Janmabhoomi Trust President Mahant Gopal Das श्री राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से आशीर्वाद लेने के लिए दूसरे दिन सोमवार को भी भक्तों का तांता लगा रहा। वे बी दास कंपाउंड नौरंगाबाद स्थित मां बगलामुखी मंदिर गए। यहां शहर के प्रतिष्ठित व राजनीतिक लोगों ने उनसे आशीर्वाद लिया। महंत से आशीर्वाद पाकर भक्त निहाल हो गए।

    Hero Image
    नौरंगाबाद पहुंचे श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत गोपाल दास

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़: Shri Ram Janmabhoomi Trust President Mahant Gopal Das: श्री राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से आशीर्वाद लेने के लिए दूसरे दिन सोमवार को भी भक्तों का तांता लगा रहा। वे बी दास कंपाउंड नौरंगाबाद स्थित मां बगलामुखी मंदिर गए। यहां शहर के प्रतिष्ठित व राजनीतिक लोगों ने उनसे आशीर्वाद लिया। महंत जी से आशीर्वाद पाकर भक्त निहाल हो गए। भक्तों ने उनकी पूजन कर उनकी आरती भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन के बारे में जानकारी भी दी। इससे भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी जय-जय श्री राम का नारा लगाते हुए झूम उठे। महंत जी से आशीर्वाद लेने मेयर प्रशांत सिंघल सपरिवार, एमएलसी डा. मानवेंद्र प्रताप सिंह, महामंडलेवश्वर डा. अन्नपूर्णा भारती समेत गई प्रतिष्ठ लोग पहुंचे थे।

    राम मंदिर का अयोध्या में निर्माण होना दृढ़ संकल्प का है परिणाम

    महामंडलेश्वर ने कहा कि महाराज के अथक प्रयास, परिश्रम और दृढ़ संकल्प का ही परिणाम है कि भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण अयोध्या में हो रहा है। इस लक्ष्य की पूर्ति में उन्होंने अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान नहीं रखा।

    यह भी पढ़ें- Hemoglobin Check At Home: अब डाक्टर के पास नहीं जाने की जरूरत, सिर्फ एक टच से जांचें अपना हीमोग्लोबिन...

    सोमवार को नौरंगाबाद आए महंत गोपालदास

    बताया कि रविवार को महंत गोपाल दास जी आइटीआइ रोड स्थित गेस्ट हाउस में प्रवास किए हुए थे। बीते सोमवार को सुबह वे विशेष आग्रह पर बी दास कपाउंड नौरंगाबाद आए। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

    इन लोगों ने लिया आशीर्वाद

    इस दौरान ओजोन सिटी के चेयरमैन प्रवीण मंगला, उद्योगपति सतीश गौड़, राजीव रेमंड, थर्मामीटर निर्माता कंपनी हिक्स के मालिक हरिप्रकाश गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष आरके जिंदल, विजय गुप्ता आदि ने उनसे आशीर्वाद लिया।