School Close: ठंड के कारण अलीगढ़ में दो दिन नहीं खुलेंगे स्कूल, डीएम ने 17 जनवरी तक बढ़ाई विद्यालयों की छुट्टी
School Closed मौसम लगातार सर्द हो रहा है। ऐसे में अलीगढ़ जिलाधिकारी ने बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए दो दिन का अवकाश और बढ़ाया है। मौसम विभाग ने भी दो दिन के लिए शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की थी।

अलीगढ़, जागरण टीम। मकर संक्रांति पर मौसम मेहरबान रहा। सुबह कड़ाके की सर्दी से जनजीवन तो ठिठुरा, मगर शहर ने कई दिनों से ओढ़ रखी कोहरे की चादर उतारकर सूर्य की रश्मियां ओढ़ लीं। शीतलहर ने दिनभर जोर लगाया, मगर धूप खिलने से लोगों को राहत मिली। न्यूनतम तापमान में गिरावट के बाद भी दिन अच्छा रहा। अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री व न्यूनतम 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।
घने काेहरे और ठंड बढ़ने के आसार
विशेषज्ञों ने मकर संक्रांति के बाद कोहरा छाने एवं ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी किया है, जिसे देखते हुए डीएम ने 16 व 17 जनवरी को सभी परिषदीय, सीबीएसई, आइसलीएसई व अन्य बोर्ड से संबंधित विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा आठ तक अवकाश घोषित कर दिया। एएमयू के स्कूल भी सोमवार को बंद रहेंगे। रविवार की सुबह मौसम भले ही सर्द रहा, मगर आसमान साफ होने के कारण नियत समय पर ही सूरज ने दर्शन दे दिए। शीतलहर के बीच ही खूब धूप खिलनी शुरू हो गई। धूप का आनंद लेने के लिए लोग छत, बालकनी व आसपास के पार्कों में पहुंच गए। ऐसे सुहान मौसम में ही मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। बाजारों में चहल-पहल रही। शाम को सूरज ढलने के बाद शीत हवा चलनी शुरू हो गई, जिससे कंपकंपी छूटने लगी।
ये भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें...
Etah News: गाजीपुर की शबनम का नया नाम अब है नेहा, हिंदू युवक से लव मैरिज के बाद किया धर्म परिवर्तन
रात बढ़ने पर चुभने लगीं हवाएं
जैसे जैसे रात हुई, ठंड बढ़ती चली गई। सार्वजनिक स्थानों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव का प्रयास करते नजर आए। उधर, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद लोग ठंड को लेकर फिर से अलर्ट हो गए। विशेषज्ञों ने अगले कुछ दिनों तक तापमान में भारी गिरावट की आशंका जताई है। वातावरण फिर से कोहरे के आवरण ओढ़ सकता है, इससे सामान्य जनजीवन फिर अस्त-व्यस्त होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।