अलीगढ़ महायोजना 2031 से शहरवासियों को होंगे खास फायदे, पढ़ें विस्तृत खबर
अमृत योजना के तहत जीआईएस बेस्ड महायोजना 2031 (प्रारूप) का जन सामान्य के लिए प्रकाशन कर दिया है। शहर के लोगों से दावेआपत्ति व सुझाव मांगे गए हैं।लोग मह ...और पढ़ें

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने अमृत योजना के तहत जीआईएस बेस्ड महायोजना 2031 (प्रारूप) का जन सामान्य के लिए प्रकाशन कर दिया है।एक माह के भीतर शहर के लोगों से दावे, आपत्ति व सुझाव मांगे गए हैं। कोई भी व्यक्ति कार्य दिवस में कार्यालय पहुंचकर महायोजना 2031 का प्रारूप पुस्तिका 500 रुपये का भुगतान कर ले सकता है। प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में भी सोमवार से नई महायोजना का प्रारूप चस्पा कर दिया गया है। कोई भी सुबह 10:30 से लेकर शाम 4:30 बजे तक कार्यालय पहुंचकर अवलोकन कर सकता है। हालांकि, नई महायोजना के प्रकाशन के साथ ही सवाल उठने भी शुरू हो गए हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि महायोजना को मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार नहीं किया गया है। लोग महायोजना को आवासीय, व्यावसायिक, यातायात, औद्योगिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तैयार करने की मांग कर रहे हैं। प्रस्तुत है महायोजना 2031 के प्रारूप को लेकर सुरजीत पुंढीर की विस्तृत रिपोर्ट...
एडीए अफसरों के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति को शहर की महायोजना 2031 के प्रारूप पर कोई आपत्ति है तो वह एडीए कार्यालय पहुंचकर दर्ज करा सकता है। उसे एक आपत्ति की चार-चार अलग-अलग प्रतियां देनी होंगी। इनमें एक प्रति लखनऊ, एक आगरा नगर नियोजक कार्यालय व एक अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में रखी जाएगी। एक कापी पर शिकायकर्ता को रिसीविंग मिलेगी।
मुख्य बिंदु
-20 साल के लिए शहर के विकास को तैयार होती है महायोजना
-2021 महायोजना फिलहाल के समय शहर में है संचालित
-10 साल के लिए पहली बार महायोजना की गई है तैयार
-2031 के नाम से नई महायोजना का किया गया है प्रकाशन
-9515 हेक्टेयर का दायरा और बढ़ाया गया है नई महायोजना में
-11470 हेक्टेयर क्षेत्रफल था कुल 2021 की महायोजना में
-20985 हेक्टेयर क्षेत्रफल कुल प्रस्तावित हुआ है नई महायोजना में
यह भी जानें
-400 से अधिक गांव व नव सृजित नगर पंचायत पहली बार महायोजना में हुई हैं शामिल
-2008 में शासन स्तर से बढ़ाए गए दायरे को भी पहली बार महायोजना में किया है शामिल
-01 महीने तक लोगों से मांगे गए हैं महायोजना प्रारूप पर दावे एवं आपत्ति
-05 जुलाई तक शहर का कोई भी व्यक्ति एडीए कार्यालय में दर्ज करा सकता है दावे आपत्ति
-04 अलग-अलग प्रतियों में आपत्ति एवं सुझाव लगाने किए गए हैं सभी के लिए अनिवार्य
इस तरह हुआ है महायोजना में बदलाव
क्षेत्र, 2021 की महायोजना, नई महायोजना, बढ़ा दायरा
आवासीय, 6128, 9762, 3634
व्यावसायिक क्षेत्र, 258, 643, 385
औद्योगिक क्षेत्र, 1077, 2609, 1532
यातायात क्षेत्र, 894, 2609, 1532
पार्क एवं खुला क्षेत्र, 1109, 3150, 2041
तालाब व नहर, 152,229, 77
सामुदायिक सुविधा, 942, 1803, 861
एयरपोर्ट, 00, 110, 110
नोट : क्षेत्रफल हेक्टेयर में है।
चार प्रतियों में आपत्ति
जीआईएस बेस्ड महायोजना 2031 (प्रारूप) का जन सामान्य के लिए प्रकाशन कर दिया है। लोगों के पास पांच जुलाई तक इस पर दावे, आपत्ति व सुझाव दर्ज कराने का मौका है। निर्धारित समय के बाद किसी की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
गौरांग राठी, उपाध्यक्ष, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।